प्रेम का महत्त्व (भाग #१) | Importance of Love (Part #1)

in #life6 years ago

प्रेम का महत्त्व (भाग #१) | Importance of Love (Part #1)

इस विपुल तथा विचित्र सृष्टि में कोई भी प्राणी ऐसा नहीं है जो सुख एवं शांति का कामना न करता हो । सृष्टि का कोई ओर छोर-नहीं, इसी प्रकार प्राणी भी अनन्त हैं और वे सभी एक आंतरिक प्रेरणा के अनुसार परम सुख एवं शांति की प्राप्ति की ओर अग्रसर रहते हैं । छोटे से छोटा कृमि कीट भी सुख और आनन्द की अभिलाषा रखता है ।
prem.jpg

किन्तु प्रश्न एक ही रहता है कि सुख क्या है ? सुख कहां है ? शांति कहां निवास करती है ? आनन्द की परिभाषा क्या है ? आत्मा का वह शुद्ध रूप स्वरूप कौन-सा है जिसे प्राप्त कर लेने पर जीव ऐसी परम सिद्धि की स्थिति को प्राप्त कर लेता है जहाँ भव-भव का भ्रमण चक्र समाप्त हो जाता है तथा चिरन्तन चिदानन्द की अनुभूति होती है ।

युग-युगांतर व्यतीत होते चले जाते है । काल-चक्र अबाध गति से आगे बढ़ता जाता है । सृष्टि में अनन्त प्राणी आनन्द स्वरूप धारण कर प्रकट होते हैं और विलीन होते चले जाते हैं । यह क्रम न कभी रुका है और न कभी रुकेगा । अनेक ज्ञानी, ऋषिमुनि, तपस्वी, संत मुनि, विद्वान्, पण्डित, भक्त एवं दार्शनिक जन्म लेते हैं – विचार एवं साधना करते हैं तथा अपने अमूल्य ज्ञान के भण्डार को विश्व की कल्याण-कामना करते हुए इसी भूतल पर अपनी अमूल्य विरासत के रूप में छोड़ जाते हैं ।

क्या हम ऐसी अदभुत और अमूल्य ज्ञान की विरासत का सदुपयोग करते हैं ? यह मूल प्रश्न है । यदि हम उन परम आत्माओं के अक्षय ज्ञान-कोष का समुचित सदुपयोग नहीं करते तो हम मनुष्य जन्म धारण करते हुए भी मानव कहलाने के अधिकारी नहीं हैं ।

प्रत्येक प्राणी इस संसार में सुख और शांति चाहता है । सुख सदा बाह्य वस्तुओं और बाह्य परिस्थितियों पर निर्भ्रर होता है । इन्द्रियों की क्षणिक तृप्ति द्वारा सुख प्राप्त होता है, आनन्द नहीं । सुख और आनन्द में बहुत अन्तर है ।

आनन्द सुख से बिल्कुल भिन्न है । वह हमारी आत्मा का स्वरूप है, यह किसी बाह्य वस्तु या परिस्थिति पर निर्भर नहीं है, वह हमारे भीतर ही प्रतिष्ठित है । आध्यात्मिक व्यक्ति में आनन्द की उपस्थिति के कारण जो प्रेम उत्पन्न होता है वह दूसरों को अपना आनन्द वितरित करने के लिए प्रेरित करता है इसीलिए वह किसी को भी दु:खी नहीं देख सकता । सुख और शांति को प्राप्त करने का मार्ग प्रत्येक प्राणी नहीं जानता । सृष्टि के अनन्त जीवों में मानव ही श्रेष्ठतम जीव है । अत: मानव से यह अपेक्षा की जाती है कि वह सत्य और असत्य का विवेक करे तथा उचित मार्ग पर स्वयं अग्रसर होता हुआ अन्य प्राणियों को भी उस मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दे ।

अनन्त सुख और अखण्ड शांति का राज मार्ग है, तो एकमात्र ! प्रेम ।

मनुष्य की आशा में प्रेम से अधिक मूल्यवान और कोई शब्द नहीं है क्योंकि प्रेम ही प्रभु है । इस पार्थिव संसार में यदि कुछ अपार्थिव है तो प्रेम ही है । मानव इतिहास भी इसका साक्षी है कि जीवन में जो कुछ भी श्रेष्ठ और सुंदर है उसका जन्म सदा प्रेम से ही होता है । यही एक सेतु है जो हमें दूसरों से सम्बद्ध करता है और व्यक्ति को समष्टि का अंग बना देता है ।

विश्व के अनेक विचारकों अथवा ज्ञानियों के परमात्म स्थिति तक पहुंचने के लिए अनेक मार्ग बताए हैं । ऊपर की दृष्टि से देखने पर ये मार्ग भिन्न-भिन्न दिखाई देते हैं और कभी-कभी एक-दुसरे के विपरीत भी, परन्तु विवेकपूर्ण आंतरिक दृष्टि से यदि विचार किया जाए तो प्रतीत होगा कि प्रत्येक महान आत्मा ने प्रेममय जीवन की ओर ही वास्तविक संकेत किया है । भगवान महावीर अनन्त प्रेममय जीवन के ज्वलंत प्रतिक थे । साक्षात् मृत्यु का कराल रूप ग्रहण कर आते हुए चाहे भयंकर विषधर चण्डकौशिक हो, चाहे कानों में तप्त और तीक्ष्ण कीलें ठोक देने वाले ग्वाल हों अथवा परम ज्ञानी गौतम हों, भगवान के ह्रदय में सभी के लिए अखण्ड प्रेम की वही अजस्त्र अबाधित धारा प्रवाहित होती रहती थी ।

The English language translation with the help of Google translation tool as below:

In this exuberant and strange creation, there is no creature who does not wish for happiness and peace.
There is no end to the creation, so the creatures are eternal, and they all move towards achieving ultimate happiness and peace according to an internal inspiration. Small worm insects also have the desire for happiness and joy.

But the question remains the same, what is happiness? Where is happiness Where does peace reside? What is the definition of joy? What is the pure form of the soul which is attained when the creatures attain the status of such a supreme achievement, where the journey cycle of Bhava-Bhava ends and the experience of Chantantan Chidananda is realized.

Era-eagles go on expending. The chakra-cycle moves ahead with uninterrupted speed. In the universe, the eternal creatures appear in the form of an aesthetic and disappear. This sequence has never stopped or will not stop at all. Many wise, Rishimuni, ascetic, saints, saints, scholars, devotees, devotees and philosophers are born - contemplate and meditate and leave the treasures of their priceless knowledge as the world's welfare-as their priceless heritage on this ground. Go.

Do we use the legacy of such wonderful and invaluable knowledge? This is the basic question. If we do not make proper use of the Akshaya Knowledge of those supreme souls, then we are not entitled to be called a human while bearing human birth.

Every creature wants happiness and peace in this world. Happiness is always unconditional on external objects and external circumstances. Enjoying pleasure through the transient fulfillment of the senses, not joy There is a lot of difference between happiness and joy.

Joy is completely different from happiness. It is the nature of our soul, it is not dependent on any external object or circumstance, it is distinguished within us. The love that is generated due to the presence of joy in the spiritual person motivates others to distribute their joy, so that he can not see anyone sad. Every creature does not know the way to achieve happiness and peace. Humans are the best creatures in the eternal creatures of creation. Therefore, it is expected from human beings that they discretion of truth and false and inspire others to move forward on the right path, to move other creatures ahead.

The only way to eternal happiness and the eternal path of peace! Love

In the hope of a human being, there is no more valuable word than love, because love is the lord. If there is something extraordinary in this earthly world then love is the same. Human history is also witness to that whatever is best and beautiful in life, its birth is always through love. This is a bridge that connects us to others and makes the person a part of the masses.

Many paths have been given to reach the spiritual state of many thinkers or enlightened people of the world. These paths are seen differently from the above point of view and sometimes even opposite each other, but if thoughtfully done through a prudent inner vision, it would seem that every great soul has a realistic sign towards a loving life is . Lord Mahavira was a fiery symbol of everlasting love life. If you come to the form of death of intrinsic death, whether it is a dangerously addictive orchestra, even if it is the one who gives hot and sharp beats to the ears, or the most knowledgeable Gautama, in the heart of God, there will be a very unstable flow of eternal love for all was .

प्रेम की Steeming

Footer mehta.gif

Sort:  

प्यार की परिभाषा सिर्फ वही इंसान दे सकता है जो दिलसे सोचता है , क्यूंकि प्यार हमेशा dil से होता है , एक दूसरे की हर जरूरत को पूरा करना प्यार है , पल पल में एक दूसरे का ख्याल रखना pyaar है , प्यार तो अनमोल है ,

प्रेम हमारे बीच अनेक रूपों में विधमान है और यह सबसे शक्तिशाली है। प्रकृति का प्रेम ही तो है, जो हम सभी जीवो के लिए भोजन, जल और वायु उपलब्ध कराती है। हमे भी प्रकृति से प्रेम करना चाहिए। प्रेम बलिदान की बुनियाद पर स्थिर है।

Very Nice

love is the fundamental basis to achieve all success in all things the all can.

hi @mehta

A love from my side. A very nice and thought-provoking article I ever read. Todya in our society there no place for LOVE, all are giving importance to materialistic things. Your post may a change in every steemians.

good luck

प्रेम के अनेक रूप है लेकिन हर रूप में प्रेम एक निस्वार्थ भावना एवं अहसास है। ये ईश्वर का दिया हुआ एक वरदान है और इसमे बहुत शक्ति है।

Posted using Partiko Android

ऋषि मुनिओ ने हमें आनंद और सुख के बारे में बताया है और दोनों में से हमे किसे चुनना चाहिए इसके बारे में भी बताया लेकिन हम लोगो में ईर्ष्या है,जो कि दूसरों को बढ़ते हुए नहीं देख सकती ,और इसलिए हम केबल सुख को चुनते है आनंद को नहीं,आनंद तो हमेश ही दूसरों की भलाई में ही है.

Hello @mehta. .
Aaj ke logo ne prem ka majak bana diya he . Prem ki paribhasha hi badl di he.
Meri najar me prem dene ke liye sahi he . Hame to apne ma bap ki aur se prem milta hi pr jinke jivan me prem nahi he unko prem dene ka uttardayitva hamara he...
Good post keep it up...
Me aapki dusri post ka wait karunga ..
@semc

Posted using Partiko Android

मेरे विचार से प्रेम वही है जो किसी के दिल में अपनी जगह बनाने में महत्वपूर्ण होता है। इसे हम बेशक देख नही सकते लेकिन किसी को किसी से मिलते हुए देकर जरुर महसूस कर सकते हैं।

Posted using Partiko Android

सांति हमारे अंदर होनी चाहिए अगर प्रतेक इंसान के अंदर सांति होगी तो ये सारे संसार में सांति होगी उसी प्रकार हम किसी से प्रेम करेगे या किसी को प्रेम देंगे तो हमे भी कोई प्रेम करेगा और हमे भी प्रेम मिलेगा इस संसार का एक ही नियम हे एक हाथ दे और दुसरे हाथ ले जो जेसा देगा वेसा ही मिलेगा

To listen to the audio version of this article click on the play image.

Brought to you by @tts. If you find it useful please consider upvoting this reply.

Coin Marketplace

STEEM 0.29
TRX 0.12
JST 0.033
BTC 62937.86
ETH 3092.40
USDT 1.00
SBD 3.87