संतुष्ट जीवन (भाग -2 संतुष्ट जीवन का आधार )

in #india6 years ago

hqdefault (1).jpg

संतुष्ट जीवन का आधार (भाग -2)

हमारा यह नित्य प्रति का अनुभव है कि जो एक चीज़ किसी को अच्छी लगती है किन्तु वही दूसरे को नहीं। इतना ही नहीं बल्कि एक ही मनुष्य को कोई एक दृश्य एक समय में अच्छा लगता है परन्तु दूसरे समय में जब वह किसी दूसरी भावनाओं में बह रहा हो तो वही दृश्य उसे अच्छा नहीं लगता। इसका अर्थ यह हुआ कि व्यक्ति की सन्तुष्टता का सम्बन्ध वास्तव में उसके निजी संस्कारों और भावनाओं से है। बाहरी वस्तुएं तो उसके मन के अनुकूल अपना रूप बदलती है , अथार्त जिस रंग का चश्मा चढ़ा हो उसी रंग की वस्तुएं दिखाई पड़ती है। यह चश्मा हमारा संस्कार ही है। मन और बुद्धि अपने संस्कारों के अनुसार ही व्यक्ति और वस्तुओं के विषय में संकल्प उठाती और उनके अच्छे अथवा बुरे होने का , सुन्दर अथवा कुरूप , सुखदायी अथवा दुःखदायी होने का निर्णय लेती है। इसका अर्थ यह नहीं है की बाहरी वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का इस निर्णय पर कोई प्रभाव है ही नहीं। यह केवल सापेक्षिक महत्व का वर्णन है की सुख व दुःख , शांति व अशांति , संतोष व असंतोष की प्राप्ति में मनुष्य के व्यक्तिगत संस्कार एक निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इसलिए संतुष्ट जीवन की इच्छा रखने वाले मानव -प्राणियों को यह बात स्पष्ट रूप से समझ लेनी चाहिए कि संतुष्ट जीवन के लिए बाहरी वस्तुओं और व्यक्तियों के प्रति हमारा दृष्टिकोण उनके यथार्थ स्वरुप के ज्ञान पर निर्भर करता है। दृष्टिकोण के अनुसार ही हमें उनके दुःख अथवा सुख , शांति अथवा अशांति , सन्तुष्टता अथवा असंतुष्टता प्राप्त होती है। इसलिए संतुष्ट जीवन के लिए बाहरी वस्तुओं की उपलब्धि जितनी आवश्यक है उससे बहुत अधिक आवश्यकता है अपने संस्कारों को शुद्ध और समर्थ बनाने की। हमें अपनी आत्मा को पवित्रात्मा बनाना है और उस पवित्र आत्म स्थिति में स्थित होकर संसार की सभी वस्तुओं और व्यक्तियों के सम्बन्ध में आना है।

इसके आगे के भाग में आत्म -स्थिति के बारे में होगा।
continue ......

धन्यवाद
@himanshurajoria

Sort:  

Congratulations @himanshurajoria! You have completed the following achievement on the Steem blockchain and have been rewarded with new badge(s) :

Award for the number of comments

Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

Do not miss the last post from @steemitboard:

SteemFest³ - SteemitBoard support the Travel Reimbursement Fund.

You can upvote this notification to help all Steemit users. Learn why here!

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.15
JST 0.029
BTC 63252.26
ETH 2662.75
USDT 1.00
SBD 2.79