TS Contest | My Best Travel Of The Year

in Traveling Steem8 months ago (edited)

मेरे सभी स्टीमियन मित्रों और वरिष्ठ जनों को मेरा दिल से प्रणाम.
आशा करती हूं कि आप सभी वहां अच्छे होंगे, भगवान की कृपा से मैं भी यहां अच्छी हूं.

आज मैं #travelingsteem में @bonaventure24 द्वारा आयोजित प्रतियोगिता "My Best Travel Of The Year" में पार्टिसिपेट करने में बहुत खुश हूं.

इस प्रतियोगिता के माध्यम से मैं अपनी पूरे साल की सबसे अच्छी यात्रा आप सभी के साथ साझा करने जा रही हूं.

1000001232.jpg

वर्ष 2024 की अपनी सबसे अच्छी यात्रा हमारे साथ साझा करें?

वर्ष 2024 में मैंने बहुत सी यात्राएं की. मेरी सभी यात्राएं बहुत अच्छी थी. मैंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी हर यात्रा का पूरा आनंद लिया.

लेकिन 2024 की मेरी सबसे अच्छी यात्रा ऋषिकेश ट्रिप की थी.

ऋषिकेश:

उत्तराखंड की फेमस जगह ऋषिकेश अपनी पौराणिक मान्यताओं के लिए तो फेमस है ही लेकिन यहां की खूबसूरती और शांत वातावरण लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है.

1000001220.jpg

मैं, मेरे पति और मेरे दोनों बच्चे, मेरा भाई उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे, मेरी बहन उनके पति और उनके भी तीन बच्चे. एक मेरे पति के दोस्त की फैमिली और एक मेरे जीजा के दोस्त की फैमिली. हम टोटल पांच फैमिली जून के महीने में ऋषिकेश घूमने गए.
ऋषिकेश मेरे शहर से लगभग 168 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है.

  शिवपुरी :

ऋषिकेश से लगभग 15- 16 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव शिवपुरी है जो अपनी कई एक्टिविटीज के लिए बहुत फेमस है. शिवपुरी को रिवर राफ्टिंग हब के तौर पर जाना जाता है.

यहां हमारे देश के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैलानी आते हैं यहां कैंपिंग की कई जगह है जहां टूरिस्ट एंजॉय करते हैं. और यहां से लेकर ऋषिकेश तक रिवर राफ्टिंग का लुफ्त उठाते हैं. हमने शिवपुरी में ही अपना एक रिसॉर्ट बुक कर लिया था.

यह आपकी सबसे अच्छी यात्रा क्यों थी?

यह मेरी 2024 की सबसे अच्छी यात्रा थी क्योंकि मैंने इसमें बहुत एंजॉय किया. फ्रेंड्स और फैमिली के साथ बाहर जाकर एंजॉय करना बहुत अच्छा लगता है.

1000001230.jpg

जून में भयंकर गर्मी के दिन होते है, इसलिए पूल में रहना और पानी के आसपास रहना बहुत अच्छा लगता है.

रिसोर्ट में पहुंचकर हमने सबसे पहले अपने-अपने स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहने और हम पूल में घुस गए.
हमने पूल में बहुत मस्ती की. हम सभी लोग तीन-चार घंटे तक पूल में नहाए और बॉल से खेले और वहीं पर स्विमिंग पूल के किनारे हमने कुछ स्नैक्स इंजॉय किया.

फिर थकने के बाद हम लोग अपने-अपने रूम में थोड़ी देर आराम करने चले गए. शाम को जब हम अपने रूम से बाहर निकले तो हमने देखा पूरा रिजॉर्ट बहुत सुंदर डेकोरेट किया हुआ था.
वहां पर बहुत अच्छी सीटिंग अरेंजमेंट भी किया गया है. यह सब देखकर हमें बहुत अच्छा लगा एक अच्छा सा माहौल बन गया. हम लोग तैयार होकर बाहर निकले.

हम सभी के लिए वहां पर चाय और कुछ स्नेक्स सर्व किए गए. सभी के एंजॉय करने के लिए और डांस करने के लिए वहां डी.जे. चलाया गया.

तभी अचानक से बहुत तेज बारिश आने लगी हमें लगा कि अब तो हमारी डीजे नाइट खराब होगी.

1000001231.jpg

हम सब कपड़े चेंज कर के अपने नाइट सूट में बाहर आ गए. हम लोग किसी एक रूम में बैठकर एंजॉय करने की प्लानिंग कर ही रहे थे की बारिश बंद हो गई, और डी.जे. फिर से शुरू हो गया. हम सभी ने डीजे पर खूब एंजॉय किया.
फिर डिनर करने के बाद हम अपने-अपने कमरो में जाकर सो गए.

सुबह उठकर तैयार होकर रिसोर्ट में नाश्ता करने के बाद, हम सभी लोग अपनी गाड़ी में सवार होकर घूमने निकल गए.
अगले दिन सबसे पहले हम ऋषिकेश के मशहूर "पटना वॉटरफॉल" पर गए.

1000001221.jpg

  पटना वॉटरफॉल:

ऋषिकेश में एक पटना नाम से प्रसिद्ध गांव है जो अपने पटना वॉटरफॉल के लिए जाना जाता है इस झरने के ठीक ऊपर ही गांव बसा हुआ है यह इलाका अपने चुने पत्थर की गुफाओं के लिए काफी फेमस है.

हम लगभग 4 से 5 किलोमीटर की ट्रैकिंग करते हुए इस वॉटरफॉल तक पहुंचे. बीच में थक जाने पर हमने कुछ देर के लिए एक जगह पर रेस्ट लिया जहां पर फोटोग्राफी के लिए भी एक पॉइंट बना हुआ था वहां हमने तरबूज लिया कुछ शिकंजी पी. और काफी सारी फोटोग्राफी की.

फिर हम पटना वॉटरफॉल पर पहुंचे. यह वॉटरफॉल बहुत ही खूबसूरत बना हुआ था यहां की प्राकृतिक सुंदरता मन को मोह रही थी. फिर हम इस वॉटरफॉल के साफ सुथरे ठंडे ठंडे पानी से नहाए . यहां भी हमने खूब एंजॉय किया.

1000001228.jpg

फिर इस वॉटरफॉल से वापस आने के बाद हमें थोड़ी-थोड़ी भूख लगी. हम एक मैगी प्वाइंट पर रुके वहां पर हमने मैगी बनवाई फिर मैगी और कोल्ड ड्रिंक एंजॉय किया.

इस यात्रा के दौरान कुछ खास पल हमारे साथ साझा करें, जो आपको हमेशा याद रहेंगे?

  • अब हम ऋषिकेश की फेमस एक्टिविटी रिवर राफ्टिंग करने पहुंच गए.*

मुझे और मेरे पति को हमेशा से ही रिवर राफ्टिंग के नाम से ही बहुत डर लगता था. इसलिए हमने राफ्टिंग के लिए मना कर दिया था कि आप लोग जाओ, हम राफ्टिंग करने नहीं जाएंगे.

1000001224.jpg

मेरी बेटी को अचानक जिद लग गई मां मुझे भी राफ्टिंग करनी है. उसकी जिद की वजह से सबके साथ मुझे भी जाना पड़ा .

1000001233.jpg

मैंने अपने जीवन में पहली बार राफ्टिंग की थी और मुझे रिवर राफ्टिंग में इतना मजा आया इतना मजा आया कि अब तो मैं हर रोज रिवर राफ्टिंग करना चाहूंगी.
यह मेरे लिए मेरे जीवन का एक खास पल बन गया जिसमें हमने बहुत इंजॉय किया.

रिवर राफ्टिंग के बाद हम हरिद्वार पहुंचे हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी है.

1000001227.jpg

     हरिद्वारः

हरिद्वार उत्तराखंड के पवित्र शहरों में से एक है यहां गंगा नदी हिमालय से निकलकर मैदानी इलाके में प्रवेश करती है हरिद्वार को भारत की सात प्राचीन नगरियों में से एक माना जाता है. हरिद्वार को ईश्वर का प्रवेश द्वार भी कहते है. हरिद्वार में गंगा आरती का आयोजन होता है. यह आरती बहुत ही मनमोहक होती है.
हरिद्वार में भी प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली है जो की बहुत ही प्यारी लगती है.

हम रात को लगभग 8:00 बजे हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार पहुंचकर हमने गंगा जी के पवित्र जल में स्नान किया.
और फिर देर रात को अपने घर आ गए.

1000001223.jpg

क्या आपको इस यात्रा के दौरान मज़ा आया या नहीं? हमारे साथ साझा करें।

इस यात्रा के दौरान हम सभी ने फुल इंजॉय किया हम सब बच्चे और बड़े फुल मस्ती में थे. हमने खाने-पीने, घूमने फिरने, नाचने गाने हर चीज में फुल मस्ती की. पूरे रास्ते गाड़ी में हमने गाने चलाएं और हम सभी ने खूब डांस भी किया.
हमने अपने इस यात्रा को फुल इंजॉय किया.
कुछ नई एक्सपीरियंस के साथ यह मेरे जीवन का एक खास पल बन गया.
मैं अपने इस अद्भुत यात्रा की कुछ फोटोस आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं यह सभी फोटो मेरे सभी रिश्तेदार और फ्रेंड्स के द्वारा अपने-अपने कैमरा से ली गई है.

आप सभी को मेरी तरफ से प्यार और सम्मान के साथ नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

अब मैं इस अद्भुत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने कुछ दोस्तों को निमंत्रित करना चाहती हूं .
@graceleon @kouba01 @ahsansharif @ @pathanapsana @ripon0630 @drhira and @hotspotitaly

मेरी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद.

@dipi2024

Sort:  

Upvoted! Thank you for supporting witness @jswit.

 8 months ago 

Thanks for sharing your post in the TS Community. Here you are the feedback and evaluation results:


AI/Plagiarism free☑️
Steemexclusive☑️
Club100☑️
Burnsteem25☑️
Free bots☑️
Voting CSI17.3 ( 0.00 % self, 256 upvotes, 153 accounts, last 7d )

~ Join the X profile, Discord server + Telegram group and have a happy day.👍🏼



 8 months ago 

Thank you very much for your nice review report 😊

Congratulations! Your post has been upvoted through @steemcurator04. Good post here should be..

TEAM-1.png

Curated by : @jyoti-thelight

 8 months ago 

Thank you very much my dear @jyoti-thelight ma'am.♥️

Coin Marketplace

STEEM 0.13
TRX 0.34
JST 0.034
BTC 109892.49
ETH 4346.76
SBD 0.83