The Diary Game || Diwali Festival|| My New Next Diary

in Hindwhale Community2 years ago (edited)


नमस्कार दोस्तों,



आज मैं अपने पूरी दिनचर्या में किए हुए कार्यों को बताना चाहता हूं , और मैंने किस प्रकार से नई चीजों को सीखा उन सब को आप लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूं क्योंकि मैं दिवाली के उपलक्ष में अपने गांव आया हुआ हूं तो यहां बहुत सारे काम लगे हुए हैं मैं भी इन्हीं कामों में अपना योगदान देकर पिताश्री के कामों को कुछ कम करना सही समझता हूं। मेरा गांव पठा विजयपुरा उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के अंतर्गत आता है जो की भौगोलिक स्थिति के अनुसार उत्तर मध्य क्षेत्र का भाग है और यहां पर अक्टूबर के महीने में रवि की फसल बोई जाती है अतः हमारे खेतों में भी रवि की फसलों को बोया गया है इन फसलों में दलहनी फसलें और गेहूं अधिक मात्रा में गया हुआ है दुल्हनों के रूप में मटर मसूर चना आदि बोया हुआ है तथा गेहूं की 306 , लोकमान्य, आदि प्रजातियां बोई गई है गेहूं बोने के 15 दिन बाद पहला पानी दिया जाता है तो गेहूं के खेत में पानी लगाने के लिए ट्यूबेल लगा हुआ है जिसमें 7:30 एचपी की मोटर डली हुई है जो बिजली कनेक्शन के द्वारा चलाते हैं तो आज हम उसी बिजली कनेक्शन करने में व्यस्त रहे।


IMG-20221107-WA0002.jpg


IMG_20221107_191848.jpg

pic of working time

यह 7:30 एचपी की मोटर उषा कंपनी की है जो एक तीन फेस स्टार डेल्टा कनेक्टेड स्टार्टर द्वारा संचालित है,
क्योंकि हम लोगों ने 1 साल से अस्थाई कनेक्शन लिया हुआ है वह भी ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर से जो हमारे ट्यूबवेल से ढाई सौ मीटर की दूरी पर है वहां से वायर बिछाते हुए खेत तक लाए हैं परंतु रास्ते में कांटे झाड़ आदि की वजह से वायर छिल गया और कहीं कई जगहों पर खराब हो गया था तो हम अपने भाइयों के साथ वायर की मरम्मत कार्य किया।

मरम्मत पूरी तरह ठीक करने के बाद मैंने मोटर का कनेक्शन स्टार्टर से किया क्योंकि मैंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा किया हुआ है तो मुझसे इसके बारे में अच्छी तरह जानकारी है इसलिए मैं मोटर का कनेक्शन आसानी से कर सकता हूं। कनेक्शन करने के बाद मैंने 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर की आउटपुट बशिंग पर थ्री फेस कनेक्शन किया और मोटर को चलाने के लिए टेस्टिंग की जो कि सफल रही।
अच्छी तरह कनेक्शन करने की बात हम सब घर वापस आ गए दिनभर कार्य की थकान को दूर करने के लिए चाय की चुस्की ली
और जब घर आए तो हमारी बहनों ने मोहल्ले की अपनी सहेलियों के साथ मिलकर पार्टी कार्यक्रम कर रही थी जिसमें बैगन का चोखा और उड़द की दाल तथा बाटी बनाई हुई थी जिसका स्वाद हम लोगों ने भी चखा जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट था।

IMG-20221107-WA0001.jpg

IMG_20221107_191735.jpg

pic of chokha party

शाम को टेलीविजन पर शेमारू चैनल पर रामायण धारावाहिक सीरियल देखने लगे जिसमें हनुमान के द्वारा सीता जी का पता लगाने के लिए लंका में प्रवेश का संचालन हो रहा था हम सब ने उस धारावाहिक का भरपूर आनंद लिया इसके बाद हम लोग रात का भोजन करने बैठ गए खाने में अरबी की सब्जी दूध रोटी और दही बड़ा था।
क्योंकि परसों तुलसी विवाह था जिसे देवउठनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है इस दिन से सनातन धर्म के अनुसार विवाह आदि शुभ कार्य प्रारंभ माने जाते हैं, इस दिन भगवान श्री आशुतोष का पूजन किया जाता है और पूजा में गन्ना ,बेर, चने के नवीन पौधे ,अमरूद आदि रखे जाते हैं। इस दिन व्रत भी रखा जाता है और अगले दिन सुबह उठकर दातुन करने के बाद पत्तल पर खाना खाया जाता है खाने में कढ़ी चावल और उड़द की दाल के पकोड़े तथा दही वडा खाए जाते हैं।
इस प्रकार आज का दिन मेरे लिए अधिक व्यस्त और ज्ञानवर्धक रहा क्योंकि आज का काम मेरे अध्ययन क्षेत्र से संबंधित था।

आज की मेरी डायरी आपको कैसी लगी।

जय हिंद

Sort:  
Loading...

Hi, @mohitdixit!

Also live in a city -type village, there is a lot of work that you need to do work and you do not notice each time as it passes

Thank you for your post.
Have a nice day!

 2 years ago 

Greetings, you have been supported by @hindwhale account for your post. To know more about our community, you can visit our introduction post here. To contact us directly, please visit our discord channel.


Moderator/Curator : @pathanapsana


Hind Whale Comment GIF.gif

Subscribe & Join Our Community
Telegram ----- Discord

Congratulations! This post has been upvoted through steemcurator06. We support quality posts, and good comments anywhere, and with any tags.


Curated by : @cryptogecko


Team 3 Banner

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.13
JST 0.029
BTC 58196.53
ETH 3121.03
USDT 1.00
SBD 2.42