"How well do you know yourself?"

in Hindwhale Community10 months ago (edited)

मेरे सभी स्टीमियन मित्रों को मेरा दिल से प्रणाम ।

1000001145.jpg

आज मैं अपने मित्र @krishna001 के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता "आप खुद को कितनी अच्छी तरह जानते हैं " मे भागीदारी के लिए यहां आयी हूं।

इस अभिनव अवधारणा में भाग लेने के लिए सबसे पहले मैं अपने मित्र krishna001 को एक बहुत बढ़िया सुझाव के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ.

💡सुझाव:-

शांत जगह पर अकेले बैठें और थोड़ा आत्मनिरीक्षण करें। यह आपको अपने बारे में स्पष्ट रूप से सोचने में मदद करेगा। आपके दिमाग में कई जवाब आएंगे जो जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आत्मनिरीक्षण के बाद आप पाएंगे कि आपकी पोस्ट वास्तविक और अनोखी प्रकृति की होने वाली है।

इससे मुझे वास्तव में अपने जीवन से संबंधित प्रश्नों के बारे में सोचने में बहुत मदद मिली है जिसकी वजह से आज मैं अपने घर की बालकनी में अकेले बैठकर धूप का आनंद लेते हुए यह अवधारणा लिख रही हूं।

🔰The good things you like in yourself.-👉 Describe within 60 words

🔰आपको अपने आप में कौन सी अच्छी चीजें पसंद हैं।-

मुझे लगता है कि अपनी तारीफ खुद ही करना ज्यादा अच्छी बात नहीं है लेकिन आज इस प्रतियोगिता के माध्यम से जब हमें खुद ही अपनी बातें करनी है तो अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने में कोई बुराई भी नहीं है ।

मेरे माता-पिता के द्वारा दिए गए उचित पालन पोषण और संस्कारों की वजह से मैं उनसे बहुत से गुण प्राप्त करने में सक्षम रही हूं।

सबसे पहले मेरे स्वभाव की खास बात यह है कि मैंने कभी किसी से ईर्ष्या नहीं की । कभी किसी का बुरा ना चाहा है ना ही कभी चाहती हूं।

मैंने कभी किसी के साथ कोई बेईमानी भी नहीं की है। अपनी ईमानदारी के कारण मैंने अपने व्यक्तिगत जीवन में हमेशा सफलता हासिल की है।

मैं कभी झूठ नहीं बोलता जब कभी मैं झूठ बोलता भी हूं तो मेरे चेहरे पर अलग ही दिख जाता है।
मैं बहुत ही शांत स्वभाव की साधारण सी लड़की हूं , जो हमेशा खुश रहने और दूसरों को खुश रखने में विश्वास करती है।

🔰The negative things of your personality according to you.👉 Describe within 60 words

🔰आपके अनुसार आपके व्यक्तित्व की नकारात्मक चीजें।

(१)मेरी नकारात्मक बातों में से एक यह है कि मैं कभी किसी की भी कोई गलत बात बर्दाश्त नहीं कर सकती जब मुझे किसी की कोई बात गलत लगती है मैं तुरंत उनके सामने ही कह देती हूं।

(२)कई बार मैं छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव में आ जाती हूं। जिसकी वजह से मुझे स्वास्थ्य हानि भी होती है.

🔰Any 2 most important things in life according to you : 1-Money, 2-Wisdom, 3-Health, 4-Relations, 5-Power (Describe within 100 words)

🔰आपके अनुसार जीवन में कोई भी 2 सबसे महत्वपूर्ण चीजें: 1-धन, 2-बुद्धि, 3-स्वास्थ्य, 4-संबंध, 5-शक्ति -

वैसे तो धन, बुद्धि, स्वास्थ्य, रिश्ते और शक्ति यह सभी चीज हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती हैं. एक अच्छा जीवन जीने के लिए यह पांचो ही चीज हमारे लिए बहुत जरूरी होते हैं..

     लेकिन मेरे हिसाब से मेरे जीवन में दो सबसे महत्वपूर्ण चीजें अच्छा स्वास्थ्य है और बुद्धि है।

अच्छे स्वास्थ्य के साथ हम अपने जीवन के हर पल का आनंद ले सकते हैं। क्योंकि एक अच्छा जीवन जीने के लिए सबसे पहले हमें अच्छे स्वास्थ्य की जरूरत होती है। यदि हमारा स्वास्थ्य अच्छा नहीं होगा तो हमें जीवन भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए कहा जाता है-
Health is Wealth.

बुद्धि इसलिए जरूरी है क्योंकि बुद्धि का सही उपयोग करके हम जीवन में बहुत सफलता पा सकते हैं.
बहुत सा धन कमा सकते हैं.

हम अपनी बुद्धि से अपने शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे अपने सभी प्रिय जन और रिश्तेदारों से अच्छा रिश्ता निभा सकते हैं. अपने परिवार के साथ अच्छे रिश्ते और खूबसूरत बंधन हमारे जीवन के हर पल को सार्थक बनाते हैं ।

सही बुद्धि का सही इस्तेमाल करके हम अपनी शक्तियों को भी बढ़ा सकते हैं.

यदि हमारे पास बुद्धि ही नहीं होगी तो तो हम धन कैसे कमा पाएंगे जो धन पहले से हमारे पास होगा भी तो उसका सही उपयोग नहीं कर पाएंगे.

           बिना बुद्धि के तो धन, रिश्ते, शक्ति , स्वास्थ्य सब बेकार हो जाएंगे.

🔰Who is your ideal person in your life? The best thing you like in him/her. 👉 Describe within 60 words.

🔰आपके जीवन में आपका आदर्श व्यक्ति कौन है? आपको उनमें सबसे अच्छी चीज क्या पसंद है।

मेरे पिता ही मेरे जीवन में मेरे आदर्श रहे है.

मेरे पिता बहुत ही मृदु भाषी , मेहनती, और बुद्धिमान व्यक्ति थे. वे अपने सभी दोस्तों और परिवार से बहुत प्यार करते थे.
वे हमेशा अपनी तरफ से सभी की बहुत मदद किया करते थे. दूसरों की चेहरे पर मुस्कान देखना उन्हें बहुत अच्छा लगता था.
अपने पास बहुत ज्यादा धन ना होने पर भी वह हमेशा दूसरों की मदद किया करते थे. मेरे पिता बहुत ही दयालु स्वभाव के व्यक्ति थे.
उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा अच्छे संस्कार दिये. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से जीवन में सफलता हासिल की थी.
मेरे पिता ने कभी भी किसी के साथ धोखाधड़ी और बेईमानी नहीं की.

आज मेरे पिताजी दुनिया में नहीं है लेकिन उनके दिए संस्कार और आदर्श आज भी मेरे साथ है.

अब मैं इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने कुछ मित्रों का आमंत्रित करना चाहती हूं.
@damirkatusic @jiva34 @shabbir86 @sohanurrahman @dequeen.

Thanks for reading my post

@dipi2024

Sort:  

Vedic culture is wonderful. Instilling all the good qualities and values in the children from an early age. We pray it is not lost in the confusion of the modern world. Thank you for inviting me...
hands.PNG

Upvoted! Thank you for supporting witness @jswit.

Loading...

Thank you so much for your valuable support.😊

Coin Marketplace

STEEM 0.10
TRX 0.32
JST 0.032
BTC 111173.74
ETH 3990.46
USDT 1.00
SBD 0.66