वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर स्थित पीसा की मीनार की तरह झुका हुआ रतेश्वर महादेव मंदिर.....
वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर स्थित पीसा की मीनार की तरह झुका हुआ रतेश्वर महादेव मंदिर खुद मे 300 सालों से ज्यादा का इतिहास समेटे हुए है माना जाता है यह मंदिर श्रापित है इस कारण ना ही कोई भक्त यहां एग करता है और ना ही मंदिर में विराजमान भगवान शिव को जल चढ़ाता हैं|