Tulsi Mala

in #tulsi7 years ago

Tulsi mala upay हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत बड़ा महत्व दिया गया है| तुलसी की माला पहनने से कई बीमारियां ठीक हो होती हैं, तुलसी को शास्त्रों में व् ज्योतिष के अनुसार उल्लेख है| कि भगवान विष्णु ने शालिगराम का रूप इसलिए ही लिया था ताकि वे तुलसी के चरणों में रह सकें। इस लिए भगवान विष्णु को रमप्रिया मानी जाती है। और तुलसी खुद को भगवान की सेविका मानती हैं और उन्हें शालिगराम के रूप मे हमेशा अपने छांव में रखती हैं। तुलसी के पौधे में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं जो की बीमारियों और दवाइयों में इस्तमाल किया जाता है|download (2).jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.14
TRX 0.35
JST 0.034
BTC 119326.97
ETH 4674.79
SBD 0.89