Tuesday For Tree,. पेड़-पौधों के संरक्षण की मिशाल पेश कर रहे हैं।
प्रदेश में सूर्य आग उगल रहा है। इंसान और जीव-जंतु तो इससे परेशानी झेल ही रहे हैं प्रचंड गर्मी ने पेड़-पौधों को भी झुलसा दिया है। सिरमौर जिला का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। बावजूद इसके लू के थपेड़ों को सहते हुए जिला मुख्यालय नाहन के लोग पेड़-पौधों के संरक्षण की मिशाल पेश कर रहे हैं।
नाहनवासी रियासतकालीन ऐतिहासिक विला राउंड सैरगाह में लगे पेड़-पौधों को बचाने के लिए घर से बाल्टी, बोतलों में पानी भर कर लाते हैं और उन्हें सींचते हैं। इनमें से एक राजेंद्र खुराना का उत्साह बेमिशाल है।
वह रोजाना यहां कई पौधों को सींचते हैं। प्रचंड गर्मी में जब यहां लगा नल भी जवाब दे गया है तो खुराना घर से पानी भर कर लाते हैं और पौधों को सींचते हैं। इस मुहिम में स्कूल के प्रवक्ता राज कुमार, बीएसएनएल कर्मचारी प्यार चंद, आइपीएच विभाग से सेवानिवृत्त हेमंद्र ठाकुर भी योगदान दे रहे हैं। राज कुमार का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण में सभी शहरवासियों को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। यह केवल सिस्टम का काम नहीं है। इनके अलावा सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र शर्मा कैंसर रोग से ग्रस्त हैं। इसके बावजूद पर्यावरण के प्रति उनका जज्बा देखने लायक है।
वर्षो से शर्मा यहां सैर को आ रहे हैं और रोजाना सुबह-शाम पौधों को पानी देते हैं। शर्मा कहते हैं कि पौधे लगाना पर्यावरण संरक्षण के लिए अहम है, लेकिन उनकी देखभाल करना उससे भी जरूरी है, यह पुण्य है।
Source click hear
I think you will like this post.
Enjoy your Tuesday.
Have a good day.

Thanks for your up-vote, comment and re-steem
(We are very grateful to this. And you continue to have success)
(Deepak Kumar Ahlawat)
@ahlawat

भगवान उनका ये जज्बा कायम रखे
अच्छी टिप्पणी के साथ धन्यवाद
This user is on the @buildawhale blacklist for one or more of the following reasons: