My Thediarygame #day-6. 17/06/20
आज का दिन बहुत ही अच्छी तरह से ख़त्म हो गया। आज पूरे दिन में मैंने बहुत से कार्य किए। और बहुत जगह गया था। आपलोगो को बताते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है की आज का मेरा पूरा दिन अच्छा था। मई सुबह उठने के बाद फ़्रेश होकर अपने दुकान पर चला गया थोड़ी देर में मेरे दुकान पर ग्राहकों की भीड़ सी हो गई।
मैं सारे ग्राहकों को समझा रहा था कि सारे लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रखे और सभी लोग अपने अपने हाथो को Senetiz करे।
जो भी लोग मेरे दुकान पर आए हुए थे उन सारे लोगों को senetiz करने के बाद ही हम fruits को हाथ लगाने देते थे। आज के दिन मेरे दुकान पर बहुत से आम बिके आज सबसे ज़्यादा दसहरी आम बिका।
आम खाने में बहुत ही मीठा था। मैं अपने लगभग सारे ग्राहकों को दसहरी आम टेस्ट करने के लिए देता था। जब कोई भी ग्राहक एक बार आम टेस्ट कर लेता था तो वह ज़रूर ज़्यादा ले या ना ले थोड़ा सा तो लेकर ही जाता था।
आज का दिन मेरा दुकान पर बहुत अच्छा था।
मगर,
जब मई दुकान बंद कर दिया उसके बाद जब अपनी स्कूटी चालू कर रहा तो वह चालू ही नहीं हो रही थी। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि क्यू स्कूटी चालू नहीं हो रही। थोड़ी देर में मेरी नज़र गाड़ी के सामने पड़ी तो वहाँ मैंने देखा गाड़ी में तो पेट्रोल ही नहीं दिखा रहा हैं । उसके मुझे समझ नहीं रहा था कि अब मैं कैसे गाड़ी को पेट्रोल पंप तक ले जाऊँ कोई दोस्त भी नज़र नहीं आ रहा था। थोड़ी देर में मेरा एक पुराना ग्राहक आ गया तो मैंने उसे हि बोल दिया मेरे गाड़ी को पेट्रोलपंप तक धक्का मार दे तो उसने धक्का मरना शुरू किया थोड़ा समय लगा मेहनत करके हम दोनो पेट्रोल पम्प तक पहुँच गए । पेट्रोल डाला गाड़ी चालू हो गई।
अभी शाम हो चुकी थी और मेरा fruits की दुकान भी बंद हो चुकी थी और मेरे पास समय बहुत बचा हुआ था तो मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था अभी इतना समय पड़ा है मेरे पास मैं क्या करूँ की मेरा समय पास हो जाए, तो मैं अपनी गाड़ी के साथ अपने कलम्बोलि शहर का एक चक्कर मारने का ख्याल आया। और मैं चल पड़ा कुछ दूर पहुँचते ही मुझे बहुत ऊँचे ऊँचे बिल्डिंग दिखाई दे रहे थे जो श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ग़रीब व्यक्तियों के लिए बनाए आ रहे थे।
अपने कलम्बोलि शहर का एक पूरा चक्कर लगाने के बाद मैं अपने घर आया तो मेरा बहुत समय बीत चुका था। मैं अब अपने घर पहुँच चुका था। अभी मुझे यह नहीं समझ आ रहा था की अब मैं अपना समय कैसे ख़त्म करूँ, तो थोड़ी देर मैंने मोबाईल चला कर समय बिताया मोबाइल में मैंने थोड़ी देर Instagram चलाया और थोड़ी देर क्रिप्टो और youtune के बारे में देखा और थोड़ी देर मैं steemit इस तरह से मैंने अपने दिन को ख़त्म किए।
ये सब देखने के बाद भी मेरे पास बहुत समय था टों मैं अपने घर के बहुत हि ख़ास महमनो के साथ खेलने लगा जिसका मैं भी आपलोगो को photo दिखता हु।
सभी लोग मेरे घर के खाना खाने के लिए आ चुके है और हम सभी अभी खाना खा रहे थे। आज खाने में ज़्यादा कुछ ख़ास नहीं था वही रोज़ का डाल चावल और अंडे का अमलेट भुर्जी। बस ये ही खाया जा रहा है।
#thediarygame #100daysofsteem #100daysofsteem
@steemcurator01 Please check my post
My tweet post link
https://twitter.com/rajan86072809/status/1273320426479837184?s=21
Thank you for taking part in The Diary Game on Steem.
Keep following @steemitblog for the latest updates.
The Steemit Team