My thediarygame #day-14 03/07/20

in #thediarygame4 years ago

आज तो पूरा दिन जैसे मुझे कुछ काम ही नहीं था वैसे बीत गया। आज के दिन मेरा दुकान बंद था और कल से हमारे कलम्बोलि शहर में 10 दीनो के लिए लॉक्डाउन करवा रहे है। यह लॉक्डाउन हमारे शहर में बढ़ती covide-19 महामारी के कारण हो रही है। और इसी तरह हमारे शहर में मरीज़ बढ़ते गाए तो मुझे नहीं लगता की हमारा शहर लॉक्डाउन से इतनी जल्दी निजात पाएगा।
मेरे मार्केट के पास जो शुयाश हॉस्पिटल है अभी तो इस अस्पताल में भी covide-19 के मरीजो के इलाज के लिए भी जगह बना दिया है और इसी में इनका इलाज हो रहा है।

आज के दीन की शुरुआत मराठी न्यूज़ पेपर को पढ़कर और चाय पीकर हुई।

3EC2BFE1-E815-4726-9802-10BDCF88749F.jpeg

03A3BD6C-AB2C-4485-BB9B-5969B1A05171.jpeg

आज के दिन की शुरुआत मेरी ब्लाक टी के साथ हुई। आज मेरी बहन ने ब्लाक टी बनाई क्यूँकि आज मेरी मा को बुखार आया हुआ था अभी तो वह बिलकुल ठीक है सुबह में मैंने मेरी माँ को दवा दिया था।

C3906742-FA6C-4ED8-B451-877AC8DF033D.jpeg

E3DDAE3F-0DCB-4F9B-A2AC-235FF6563B22.jpeg

आज मैं लगभग दिनभर घर में ही था तो बहुत बोर हो रहा थाइसलिए अपना मोबाइल निकला और थोड़ा भोजपुरी गाना सुनना शुरू कर दिया।और मैं थोड़ी देर Instagram पर भी समय बिता दिया।

9A0412A5-B4A1-4D24-AB82-12CC46131D9D.png

14E0C931-9ACC-4ED7-A08F-A30759009917.png

घर पर बैठे बैठे बोर होने से अच्छा है मैं थोड़ा देर मार्केट में से घूमकर आ जाऊँ यह सोचकर मैं अपने घर से बाहर निकल आया मैं जब घर से बाहर निकला तब आसमान एकदम साफ़ दिखाई पड़ रहा था। और आसमान को देखकर एसा थोड़ा भी नहीं लग रहा था की बरसात होगी तो मैं बिना छतरी के घर से बाहर निकल गया। जब मैं मार्केट में पहुँचा अब थोड़ी ही देर में बरसात शुरू हो गई। अभी मैं क्या करूँ यह ही सोच रहा था तो मेरे दिमाग़ में आया क्यों ना मार्केट का एक चक्कर लगा लिया जाए, यह सोचकर मार्केट का एक चक्कर मारने लगा मैं तो थोड़ी देर में मेरी बहन ने मुझे फ़ोन करके कहा भाई आलू लेते आना आलू ख़त्म हो गाए है तो मैं थोड़ा सा मार्केट से आलू ले लिया।

6EB0ACF2-FB7B-4F95-AAC0-16C40205B76C.jpeg

A5160576-8FC4-4455-AAE0-D0D19C0566F7.jpeg

मार्केट के अंदर फूल की दुकान बहुत अच्छी दिख रही थी तो मैंने सोचा क्यू ना एक हार का एक फ़ोटो ले लिया जाए।

BCC5A2E7-42C3-42DC-8372-AC49EAABC6D2.jpeg

अभी मैं मार्केट से घर की तरफ़ निकलने का सोच ही रहा था कि थोड़ी देर में बहुत ही ज़ोरों से बरसात होने लगी वैसे तो पहले से ही बरसात हो रही थी मगर धीरे धीरे बाद में बहुत ही ज़ोरों से होने लगी। एसा लग रहा था की अभी मुझे घर जानेका मौक़ा ही नहीं मिलेगा। तो मैं भी थोड़ा timepass के लिए रोड पर चल रही गाड़ियों के फ़ोटोज़ खिंचने लगा।

3A7D771D-7FFF-4C46-8A77-B2F2B2E0257C.jpeg

जब मैं मार्केट से वापस भीगते हुए और थोड़ा बचते हुए घर आया तो देख रहा हू की मेरे पापा ने चिकेन बनाने के लिए लेकर आ गए है । तो थोड़ी देर में मेरी बहन बोलीं आज मैं चिकन नहीं बनाऊँगी आज राजन भाईं chiken बनाएँगे और मैं भी पूरे जोश के साथ हिलें बनाने के लिए तैयार हो गया।
सबसे पहले मैं chiken को अच्छी तरीक़े से पानी से धोया। इसके बाद मैं प्याज़ काटना शुरू कर दिया।

0AAE3C05-DD50-403A-B60B-1986D6CCEDF9.jpeg

93EC6967-A65A-442A-BDB1-D6EBD88A9590.jpeg

B16CD785-5B9A-452E-9E9C-958E2F7DD8C3.jpeg

अभी मैं chiken में लगने वाले सारे मसाले को तैयार कर चुका हु। यह सारे मसाले में मैंने एक गिला मसाला भी तैयार किया जो कि लहसुन , मिर्ची, अदरक, प्यज को के ग्लास में डालकर और बेलन से कूटकर तैयार किया गया है।

ECED7432-D73D-4078-9510-6101A69B1F2A.jpeg

अभी मैं सबसे पहले मसाले को एक बर्तन में पहले भजूँगा।

A9F8DF70-89C2-4A9C-A693-E8CFF3757561.jpeg

8B2CCB85-189B-492D-A39A-CA050C1D961A.jpeg

अभी मैं chikan को मसाले में 15 मिनट के लिए छी तरीक़े से हिलाकर भूनूँगा और इसके बाद इसमें पानी डालकर अच्छी तरीक़े से पका लूँगा।

DB9F9155-F65D-451E-A39F-7F3396EABF18.jpeg

81F7FBCA-8B51-4D4C-BAB3-0EC03E22AC0C.jpeg

आज का मानसून मौसम कैसा रहा आइए wether जी से जानते है।

256C9B31-53C3-412D-ACBF-8094BE5861FA.png

C694A4B7-6CE7-455F-BC75-0D2AD5F96E4C.png

आज का मेरा यह #thediarygame #the100daysofsteem @steemcurator @steemcurator01 @steemitblog का यह पोस्ट पढ़कर आपलोगो को कैसा लगा।

धन्यवाद,

Sort:  

Hi @rajan1995 very good diary post you added every bit of information.

Here in my city (agra) markets have started to open already.

You seem like a good cook haha i have never been to kitchen with purpose of cooking although i do help my mother sometimes.

I assume you don't live with your family. Where do they live?

Thank you for sharing this diary with us. I really enjoyed reading your post!
Greetings from India! #steeming #steemon

@rishabh99946 बहुत ही अच्छा cumment किया है आपने
मैं अपने परिवार के साथ ही रहता हु।
उस दिन मेरे घर chiken आया था और मेरी बहन बोल रही थी की आज मेरे (@rajan1995) भाई के हाथ का बना हुआ chiken खाएगी इसलिए मैं चिकेन बनाने के लिए तैयार हो गया वैसे चिकन बहुत ही बेहतरीन बना हुआ था।

मैं मुंबई (Kalamboli) शहर में रहता हु वैसे मेरा गाँव उत्तर प्रदेश में है (गोरखपुर)।

आपका बहुत बहुत धन्यवाद मेरा यह पोस्ट पढ़ने के लिए।

I'm also from uttar pradesh. Agra.. Visit here sometime we'll meet.

ज़रूर मिलेंगे @rishabh99946 मैं आने वाला हु उत्तरप्रदेश दिवाली तक

Thank you for taking part in The Diary Game on Steem.

Keep following @steemitblog for the latest updates.

The Steemit Team

Coin Marketplace

STEEM 0.30
TRX 0.11
JST 0.033
BTC 64104.40
ETH 3148.52
USDT 1.00
SBD 4.25