THE DIARY GAME- 06-07-2020 (MONDAY)

in #thediarygame4 years ago

हैलो दोस्तो..।।

आशा है की आप सभी अच्छे होंगे.. आप सभी का दिन शुभ रहा हो। आज भी मै अपने रोज़ की तरह सुबह ८:३० पर उठा और फ्रेश हुआ और तैयार होकर नास्ता में मैने आज
चाइनीज फूड 'chowmien' खाई जो की बहुत स्वादिष्ट और मजेदार बनी थी।

WP_20170207_007.jpg

उसके बाद मौसम काफी अच्छा था तो मैं अपने घर की छत पर घूमने गया वहां के कुछ नज़ारे दिखाता हूं आपको मेरे घर के पीछे खेत है जो की बहुत ही अच्छा नज़ारा देखने को मिलता है।

IMG20200705092930.jpg

IMG20200705092935.jpg

IMG20200705092940.jpg

और फिर अपनी दुकान के लिए चल दिया । आज का मौसम बहुत ही मजेदार है में अपनी दुकान की ओर जाता हुआ

IMG20200705113730.jpg

IMG20200705113723.jpg

यह रास्ता सीधे मेरी दुकान की ओर जाता है और मै अपनी दुकान पर पहुंचा

15940407796104941627945157927618.jpg

मेरी दुकान पर मेंस रेडीमेड गारमेंट्स की हर ट्रेंडिंग फैशन की ड्रेस मिलते है

15940408331815390430594775779567.jpg

15940408952958816248173897605519.jpg

मेरी दुकान पर मेरे बैठने का स्थान

15940409409229004136467831127565.jpg

आज ग्राहकों को चलाते चलाते समय कब निकल गया पता ही नही चला और मैने अपना दोपहर का खाना भी नहीं खाया
और फिर मेरा दोस्त @rishabh99946 मुझसे मिलने आया तो आज हमने फिर से हमारे यहां का लोकल स्ट्रीट फूड पेटीज खाई

IMG20200706180849.jpg

IMG20200706180858.jpg

और आज मैने दुकान 8 बजे बंद कर दी । उसके बाद घर के लिए थोड़ा बहुत जरूरतमंद सामान खरीदा जैसे की फल सब्जी आदि।
उसके बाद घर पर पहुंचा तो मने देखा की मेरे पड़ोस वाले भईया बैठे थे उनसे भी मेरा मिलना हुआ उसके बाद मै नहाने चला गया और नीचे आकर मै अपने मां और पापा के साथ थोड़ी देर बात की उसके बाद मैने और सभी घर वालो ने रात का खाना खाया और अपने अपने कमरे में जाकर आराम किया ओर मैने अपने रूम में आकर थोड़ी देर गाने सुने और उसके बाद मेरे एक मित्र का फोन आया 'PUBG MOBILE' गेम के लिए फिर उसके साथ 11:50 तक गेम खेलने के बाद मै सौ गया।।

काफी अच्छा लगता है आप लोगों को हर बात बताना।
इस प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा लगा और आशा करता हु की आप लोगों को भी ख़ुशी होगी मुझसे मिलकर
मुझे इस प्लेटफॉर्म के बारे में बताने के लिए मै अपने दोस्त @rishabh99946 का दिल से धन्यवाद करता हूं।।

Sort:  

Thank you for taking part in The Diary Game on Steem.

Sorry we missed the voting on this post - we will add it to a future diary post.

The Steemit Team

Coin Marketplace

STEEM 0.23
TRX 0.26
JST 0.039
BTC 96463.61
ETH 3397.54
USDT 1.00
SBD 3.22