17 सालों में एक भी हिट फ़िल्म न देने के बावजूद भी, रईसों की तरह जिंदगी जी रहा है ये अभिनेता

in #style6 years ago

![bbb64b69d8829f800be34e1949ade152.jpg](
आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता अभिनेता के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया है। लेकिन उनकी एक भी फ़िल्म आज तक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही कर पायी। इसके बावजूद भी ये अभिनेता रईसों की तरह अपनी जिंदगी जी रहा है।
2483632e6bdefacb1b235f652dff0364.jpg
इस अभिनेता का नाम साहिल खान है। जी हा साहिल को आपने बॉलीवुड की कई फिल्मों और इवेंट में देखा होगा। वह फिल्मी करियर में आने से पहले एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर थे। फिल्में फ्लॉप होते ही उन्होंने दोबारा अपना करियर बॉडीबिल्डर ट्रेनर के रूप में शुरू कर दिया। अब वो पर्सनल फिटनेस ट्रेनिंग के लिए जाने जाते
8d73f9e45a68dd4ef597f4fc22cfa152.jpg
साहिल के संपत्ति की बात करे तो उनका एक प्रोडक्शन हाउस है। इसके अलावा मुंबई में उनके होटल्स भी है। बता दे की, बॉलीवुड के स्टार्स को वो पर्सनल फिटनेस ट्रेनिंग भी देते है। इतना ही नही बल्कि साहिल खान के पास दुनियाभर की महंगी कारों का कलेक्शन भी है। जिसकी कीमत लगभग 20 से 25 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास करीब 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है।
e99796227dd0c0029b3c54fc388254c5.jpg

Sort:  

Nice content ..
Keep it up

i didn't know about that . once upon a time he used to be one of my favorite actors. he is a fitness trainer. nice content mr. #kapurejay :) can we work together plz ?

Coin Marketplace

STEEM 0.30
TRX 0.27
JST 0.045
BTC 101661.17
ETH 3667.53
SBD 2.56