उड़ता समुन्द्री जहाज: Flyer sea ship

in #story6 years ago (edited)

images (11).jpeg

20180906_223634.png20180906_223556.png

अफ्रीका के तटीय समुन्द्र में जहाज पर नाविक ईश्वर से मौसम खराब ना होने की प्रार्थना करते हैं इसलिए नहीं कि ये नाविक तूफानों से डरते हैं बल्कि इसलिए क्योंकि मौसम खराब होने पर उन्हें "फ्लाइंग डचमैन" दिखाई देता है और इस जहाज का दिखना एक अभिशापित भविष्यवाणी है जो किसी की मौत के साथ पूरी होती है। १७ वीं सदी की मिथक लोककथाओं के मुताबिक़ फ्लाइंग डचमैन एक ऐसा भूतिया जहाज है जो कभी बंदरगाह तक नहीं पहुँच पाया। इन मिथक कथाओं के अनुसार इस भूतिया जहाज को तेज रोशनी फैंकने वाले जहाज के तौर पर देखा जाता है और जब ये रोशनी किसी को दिखाई देती है तो वो जल्द ही मौत की नींद में सो जाता है।

उद्गम-: समय समय पर कई लेखकों ने अपनी किताबों में इस भूतिया जहाज का जिक्र किया है। सबसे पुराना मौजूदा संस्करण १७९० में जॉन मैकडोनाल्ड द्वारा लिखित किताब है,जिसमे वो लिखता है कि –: नाविकों ने बताया कि तूफानी मौसम में उन्होंने फ्लाइंग डचमैन को साक्षात देखा था। ये कहानी इस तरह है कि लबादा ओढे डचमैन को खराब मौसम में अपनी नाव को बंदरगाह तक ले जाने के लिए कोई पायलट नहीं मिला और उसकी नाव खो गई और तबसे खराब मौसम में उसकी झलक नज़र आती है।

अगला संपादित संस्मण १७९५ में जॉर्ज बर्रिन्गटन द्वारा लिखित "न्यू साउथ वैल्स की एक यात्रा" में मिलता है-: मैंने कभी ऐसे अंधविश्वास पर यकीन नहीं किया पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ ,कुछ साल पहले एक डच मैन अपनी नाव समेत समुन्द्र में कहीं खो गया और उस नाव में से कोई जिन्दा वापिस नहीं बचा और जल्द ही उसके गम में उसकी पत्नी भी मर गई और जहाँ ये हादसा हुआ वहां से गुजरती नावों के नाविकों का कहना है कि उन्होंने खराब मौसम में किसी को समुन्द्र में देखा,ये सच था या सिर्फ नाविकों की कल्पना ,ये नहीं पता लेकिन ये खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और अब जो भी नाविक वहाँ से गुजरते वे कहते कि रात में या कोहरे में उन्होंने किसी को देखा है,जिसकी एक झलक दिखते ही वो अगले पल गायब हो जाता है।

साक्षत्कार -: राजा जॉर्ज ५वे ने अपने भाई और कुछ और लोगों के साथ इस जहाज को देखने का दावा किया है -

११ जुलाई १८८० को सुबह ४ बजे फ्लाइंग डचमैन को मैंने,मेरे भाई ने और कप्तान ने तेज लाल रोशनी में देखा और जब उस भूतिया जहाज को ढूँढा गया तो समुन्द्र में उसका नामो निशान भी नहीं था, लेकिन फिर से वहीँ पर इस भूतिया जहाज को १०:४५ पर १३ लोगों ने एक साथ देखा।

भ्रम (मिराज़)-: एक जहाज पर कुछ नाविकों ने कोहरे में कुछ दुरी पर आसमान में एक समुंन्द्री जहाज की उल्टी परछाई देखी ,जिसे देख कर वो डर गए और उनमे से एक बोला के ये भूतिया जहाज एक अपशगुन है और अब उनमे से कोई भी बंदरगाह तक नहीं पहुँच पायेगा लेकिन उनका कप्तान जो इन बातों में यकीन नहीं करता था उसने बताया के ये कोहरे के कारण बना एक ऑप्टिकल प्रभाव यानि भ्रम है और जब वे लोग तट पर सही सलामत पहुँचे तब उन्हें कप्तान की बातों पर यकीन हुआ और उन्होंने ऐसी बातों पर यकीन ना करने का फैसला किया।

सच चाहें कुछ भी हो लेकिन फ्लाइंग डचमैन की इस छवि को टीवी और फिल्मो में काफी प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया गया है - :

• सोल ईटर नामक प्रोग्राम में फ्लाइंग डचमैन एक भूतिया जहाज की आत्मा है।

• स्पाइडर मैन के कार्टून में फ्लाइंग डचमैन को एक खलनायक की तरह पेश किया गया। जिसे मार कर स्पाइडरमैन गाँव वालो को उसके जुल्मो से आज़ाद करवाता है

• सुपर नेचुरल प्रोगाम में फ्लाइंग डचमैन को एक भूतिया किरदार की तरह पेश किया गया।

टीवी के साथ साथ फिल्मों में भी इसका बखूबी इस्तेमाल हुआ है -:

१९५१ में बनी पैंडोरा एंड द फ्लाइंग डचमैन नामक फिल्म इसी समुद्री लोककथा से प्रेरित है इसमें नायक फ्लाइंग डचमैन है,जो ग़लतफहमी में अपनी पत्नी को बेवफा समझ कर उसका क़त्ल कर देता है और उसे काला पानी की सज़ा मिलती है लेकिन उसके अच्छे बर्ताव को देखते हुए उसे सात साल में एक बार छ महीने के लिए अपना सच्चा प्यार ढूंढने के लिए रिहा किया जाता है।

ऐज ऑफ़ एम्पायरस कम्प्यूटर गेम में फ्लाइंग डचमैन एक चीट कोड है,ये एक जहाज है जो जमीन और पानी दोनों में चलता है।

(ये लेख प्राप्त जानकारी के आधार पर लिखा गया है और सत्यता का दावा नहीं करता)

The English language translation With the help of Google translation tool as belowimages (11).jpeg

Flyer Sea ship

Flying Dutchman is a ship whose shadow is not visible in the water, in the air, it looks vomit!

In the coastal seashore of Africa, the boat sailors pray to God not to spoil the weather, not because they are afraid of storms but because they see "Flying Dutchman" when the weather gets spoiled and the appearance of this ship is a curse predicted That is fulfilled with someone's death. According to the myth folklore of the 17th century, the Flying Dutchman is such a ghostly ship that never reached the harbor. According to these myth stories, this ghostly ship is seen as a vessel that shines bright lights and when the light is seen to anyone, he soon falls asleep in the sleep of death.

Origin: From time to time many authors have mentioned this ghostly ship in their books. The oldest current edition is a book written by John McDonald in 1790, in which he writes that: - The sailors told that they saw the Flying Dutchman in the stormy weather. This story is like this that the robber did not get a pilot to carry his boat to the harbor in bad weather and lost his boat and since then it has a glimpse of the bad weather.

The next edited version is found in "A Journey of New South Wales" written by George Burrington in 1795- I never believed such superstition, but according to the information received, a Dutchman lost somewhere in the sea along with his boat some years ago. And no one survived that boat, and his wife died too soon, and where the incident happened, the sailors of boats passing through there say That they saw someone in the sea in bad weather, it was true or just the idea of ​​sailors, they did not know, but these news spread like a fire in the forest and now the sailors who pass through there say that they are in the night or in the fog Someone has seen, the next moment disappears when one glimpse of it appears.

Witness: King George 5 has claimed to see this ship with his brother and some others -

On July 11, 1880 at 4 am, the Flying Dutchman saw me, my brother and the captain looked in the bright red light and when the ghostly ship was found, there was no trace in the sea, but again on this ghostly ship At 10:45, 13 people watched together

Confusion (Mirage) -: Some sailors on a ship saw a vomit shadow of a sea ship in the sky on some distances in the fog, which they were afraid of seeing and one of them said that the ghostly ship is an upset mood and now any of them Even the port could not be reached, but his captain, who did not believe in these things, told that it is an optical effect that is due to fog and when they arrive safely on the shore, then they They were convinced of Captain's things and they decided not to believe in such things.

Whatever the truth is, this image of Flying Dutchman has been used effectively in TV and movies: -

• In a program called Sol Eater, the Flying Dutchman is the spirit of a ghostly ship.

• In the cartoon of Spider-Man, Flying Dutchman was presented as a villain. By killing whom Spiderman frees the villagers from his oppressors

• The Flying Dutchman was presented as a ghostly character in the super natural program.

Along with TV, it has been used well in films: -

The film, Pandora and the Flying Dutchman, created in 1951, is inspired by this sea folklore, in which the hero is Flying Dutchman, who misinterprets his wife as a mischievous person in the misunderstanding and gets punishment for black water, but seeing his good behavior He is released for seven months to find his true love for six months.

Flying Dutchman is a cheat code in Age of Empire Computer game, it is a ship that runs both in land and water.

(These articles have been written based on the information received and do not claim authenticity)

20180906_223146.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.15
JST 0.028
BTC 56912.97
ETH 2334.70
USDT 1.00
SBD 2.37