ईद तक बिजली बकायादारों के नहीं काटे जायें कनेक्शन, विधुत विभाग रियायत बरते - व्यापार मंडल

in #steemitnews2 years ago

इटावा । शहर के नौरंगाबाद क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बकायेदार दुकानदारों के कनेक्शन काटे जाने की सूचना पर पहुंचे उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने बिजली विभाग के अधिकारियों से रियायत बरतने की अपील करते हुये कहा जेई नवलकिशोर के नेतृत्व में चल रहे अभियान में ऐसे लोगों के कनेक्शन काटे जा रहे थे, जिनका बिल दस हजार से ज्यादा बकाया हो गया है, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने पहुंच कर मौके पर आधा पैसा जमा करवा कर कनेक्शन जुड़वाये
साथ ही विभाग से अपील की करते हुये कहा अभी रमजान का महीना चल रहा है, इसलिए बिजली विभाग को थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए, ज्यादातर व्यापारियों ने आश्वासन दिया है कि ईद के त्योहार के बाद बकाया बिल जमा कर दिया जायेगा, पिछले दो साल से करोना महामारी की वजह से व्यापार की हालत खराब है, व्यापारियों ने लोकडाऊन के दौरान बन्द दुकानों का बिल जमा किया है, ईद के त्यौहार के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी बकाया बिल जमा करवाने में विभाग का सहयोग करेंगे।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राहत हुसैन रिजवी, जिला सचिव जैनुल आबदीन, कामरान खान,आदि मौजूद रहे।

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.16
JST 0.031
BTC 63047.55
ETH 2690.45
USDT 1.00
SBD 2.54