माथे पर बिंदी लगाए और दुपट्टा ओढ़े नजर आए भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर | India Cricketer Gautam Gambhir looking in dupatta and bindi on forehead

in #sports6 years ago (edited)

google image

दोस्तोँ, गौतम गंभीर क्रिकेट मैदान में जितने तीखे नजर आते हैं उतने ही व राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति गंभीर हैं। हाल ही में दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में जब गौतम गंभीर माथे पर बिंदी लगाए और दुपट्टा ओढ़े हुए नजर आए तो हर कोई उन्‍हें देखकर हैरान रह गया। दरअसल गंभीर किन्‍नरों के प्रति समर्थन जताने के लिए इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनकी इस पहल की देशभर में सराहना हो रही है।

गौरतलब है कि गौतम सामाजिक और चैरिटी कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करते रहे हैं। मैदान पर भले ही वे आक्रामक तेवरों वाले क्रिकेटर के रूप में नजर आते रहे हों, लेकिन राष्‍ट्र से जुड़े मुद्दों को लेकर उनकी राय अथवा उनकी ओर से उठाए गए कदमों में परिपक्‍वता देखने को मिली है। छत्तीसगढ़ में पिछले साल अप्रैल में हुए नक्‍सली हमले में शहीद हुए 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करने का ऐलान करके उन्‍होंने देश के प्रति अपने कर्तव्‍य भाव का अहसास कराया था। समाज में उपेक्षा और भेदभाव के शिकार किन्‍नर समाज के प्रति समर्थन जताने के लिए जब गौतम पहुंचे तो किन्‍नर समाज ने दुपट्टा ओढ़ाकर और बिंदी लगाकर उनका स्‍वागत किया।

Google Translate

Gautam Gambhir looks so sharp on the cricket grounds and is serious about national issues. Recently in a program organized in Delhi, when Gautam Gambhir bore a scarf and saw a scarf, everyone was surprised to see him. In fact, they came to the program to show their support for serious kinars. Their initiative is appreciated across the country.

Significantly, Gautam has been increasingly involved in social and charity work. Although they may have been seen as a cricketer on the field, but their views on issues related to the nation, or the steps taken by them, have been matched. He announced his duty to the country by announcing to spend the education of the children of 25 soldiers who had died in the Naxalite attack in Chhattisgarh in April last year. When Gautam arrived in support of the society for the neglect and discrimination of the society, the Kinnar society welcomed him by wearing a scarf and a bindi.

Coin Marketplace

STEEM 0.26
TRX 0.12
JST 0.031
BTC 61258.08
ETH 2873.80
USDT 1.00
SBD 3.56