रोनाल्डो 100 इंटरनेशनल गोल करने वाले सिर्फ दूसरे पुरुष फुटबॉलर बन गए हैं.

in #sports4 years ago

image_search_1599611040298.jpg
Source

क्रिस्टियानो रोनाल्डो. पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर. फुटबॉल का लगभग हर रिकॉर्ड रोनाल्डो के नाम हो रखा है. इन्हीं रोनाल्डो ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोनाल्डो 100 इंटरनेशनल गोल करने वाले सिर्फ दूसरे पुरुष फुटबॉलर बन गए हैं. अभी तक ईरान के अली दाई ही 100 इंटरनेशनल गोल्स मार पाए थे. दाई के नाम 109 इंटरनेशनल गोल्स हैं.

रोनाल्डो की बात करें तो वह 100 इंटरनेशनल गोल्स करने वाले पहले यूरोपियन फुटबॉलर हैं. रोनाल्डो ने 165 मैचों में अपने इंटरनेशनल गोल्स की सेंचुरी पूरी की. रोनाल्डो ने स्वीडन के खिलाफ हुए UEFA नेशंस लीग मैच में दो गोल्स मार यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब उनके नाम 101 इंटरनेशनल गोल हैं.

रोनाल्डो ने अपना 100वां गोल फ्री-किक के जरिए किया. यह उनके करियर का 57वां फ्री-किक गोल था. उन्होंने पुर्तगाल के लिए फ्री-किक से 10 गोल मारे हैं. बाकी के 47 गोल्स अलग-अलग क्लबों के लिए आए हैं.

रोनाल्डो ने अपने 100 में से 17 गोल इंटरनेशनल फ्रेंडली मैचों में किए हैं. अलग-अलग देशों की बात करें तो उन्होंने लिथुआनिया के खिलाफ सात, स्वीडन के खिलाफ छह, अंडोरा, अर्मेनिया, लाटविया और लक्जमबर्ग के खिलाफ 5-5 गोल किए हैं. रोनाल्डो के नाम छह इंटरनेशनल हैटट्रिक हैं. रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप में सात जबकि UEFA यूरो में नौ गोल्स किए हैं.
IMG_20190816_223256.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.15
JST 0.029
BTC 63281.14
ETH 2674.11
USDT 1.00
SBD 2.79