Geeta Shalok....

in #spiritual6 years ago (edited)

हमारा-कर्म.img.jpg

येषां त्वन्तगतं पापं जनानां पुण्यकर्मणाम् ।
ते द्वन्द्वमोहनिर्मुक्ता भजन्ते मां दृढव्रता: ।।


- अच्छे कर्म करने पर पुण्य फल और बुरे कर्म करने पर पाप फल मिलता है । इस प्रकार जैसे-जैसे जो जैसा कर्म करता जाता है वैसा ही फल प्राप्त होता है । इस प्रकार हमारा मन पाप और पुण्य फलों से भर जाता है । परंतु जब हम साधना के पथ पर चल पड़ते हैं तो पाप फल अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं । हमारे मन में केवल अच्छे विचार ही आएंगे अच्छे कर्म ही हम करेंगे । पाप फल कट जाने के कारण सर्दी गर्मी ,अच्छा बुरा, दुख सुख, लाभ हानि आदि के विचार समाप्त हो जाते हैं । इस प्रकार शुद्ध चित्त वाला साधक दृढ़ संकल्प से मुझे भजता है ।


a1f1572331d3896f9953e5c183700499.png


Thanks for visiting my blog. Stay tuned. Have a Great Day


pardeepkumar.jpg


Upvote & Follow Me @pardeepkumar

Coin Marketplace

STEEM 0.26
TRX 0.11
JST 0.032
BTC 63547.08
ETH 3070.13
USDT 1.00
SBD 3.83