सोनाली बेंद्रे की जीवनी | Sonali Bendre Biography

#biography

सोनाली बेंद्रे की जीवनी | Sonali Bendre Biography
IMG_20180909_092712_611.JPG
Sonali Bendre Biography in Hindi

Sonali Bendre Biography in Hindi – सोनाली बेंद्रे भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हैं. इन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया हैं. सोनाली बेंद्रे ने अपने बेहतरीन अभिनय से सबके दिलों में जगह बनाई. इन्होने अपनी काबिलियत के दम पर कामयाबी की सीढियाँ चढ़ी.

Sonali Bendre Cancer – Latest News 2018 – सोनाली बेंद्रे कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. सोनाली जी ने अपने इस्ताग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि – ”हाल ही में जांच के बाद मुझे ये पता चला है कि मुझे हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर ( High Grade Metastatic Cancer ) है. इसकी उम्मीद मुझे कभी नहीं थी. लगातार होने वाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई.” सोनाली जी अपना इलाज न्यूयॉर्क में करवा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सभी को उम्मीद हैं कि वह जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच होंगी.

सोनाली बेंद्रे की बायोग्राफी | Sonali Bendre Biography
नाम – सोनाली बेंद्रे
जन्मतिथि – 1 जनवरी, 1975
जन्मस्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
व्यवसाय – फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल
शिक्षा – केंद्रीय विद्यालय मल्लेस्वरम (बेंगलुरु), होली क्रॉस कान्वेंट हाई स्कूल (ठाणे महाराष्ट्र )
माता का नाम – रूपसी बेंद्रे
पिता का नाम – जीत बेंद्रे
पति – गोल्डी बहल (Goldie Behl – A Filmmaker)
पुत्र – रणवीर बहल

सोनाली बेंद्रे शिक्षा | Sonali Bendre Education
सोनाली बेंद्रे का जन्म 1 जनवरी 1975 को मुंबई में हुआ. इन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा भारत के विभिन्न शहरों के विभिन्न स्कूलों में लिया. इन्होने अपनी 10वीं और 12वीं की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मल्लेस्वरम, बेंगलुरु ( Kendriya Vidyalaya Malleswaram, Bengaluru ), होली क्रॉस कान्वेंट हाई स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र ( Holy Cross Convent High School, Thane, Maharashtra ), वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून ( Welham Girls School, Dehradun ) से प्राप्त की हैं. इन्होने अपनी स्नातक रामनरायन रुइअ कॉलेज, मुंबई ( Ramnarain Ruia College, Mumbai ) से प्राप्त की हैं. उनके कॉलेज में हुआ मॉडल फैशन शो ने उन्हें मॉडल और फिल्मों में आने के लिए प्रेरित किया.

सोनाली बेंद्रे करियर | Sonali Bendre Career
1994 में सोनाली बेंद्रे की फिल्म ‘आग’आई, जिसमें उन्होंने गोविंदा के साथ काम किया था. यह फिल्म तो फ्लॉप हो गयी पर लोगों ने सोनाली बेंद्रे की एक्टिंग की तारीफ़ की. उन्हें न्यू फेस ऑफ़ द इयर फिल्मफेयर पुरस्कार और स्टार स्क्रीन मोस्ट प्रोमिसिंग न्यूकमर पुरस्कार भी दिया गया था. इसी साल इनकी दूसरी फिल्म “नाराज” भी आई.
1995 में ‘द डॉन (The Don)’, ‘गद्दार’, ‘टक्कर’, ‘बॉम्बे’ आदि फ़िल्में आई.
1996 में ‘रक्षक’, ‘इंग्लिश बाबू देशी मेम’, ‘दिलजले’, ‘अपने दम पर’, ‘सपूत’ आदि फिल्मे आई.
1996 में इनकी फिल्म ‘दिलजले’ अजय देवगन के साथ आई. इस फिल्म में सोनाली के किरदार और एक्टिंग की काफी तारीफ़ की गयी.
1997 में इनकी फिल्म ‘भाई’, ‘तराजू’, ‘कहर’ आदि आई.
1998 में ‘कीमत’, ‘डुप्लीकेट’, ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘मेजर साब’, ‘अंगारे’ और ‘ज़ख्म’ आदि फ़िल्में आई.
1999 में ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘दहेक’, और ‘सरफ़रोश’ आदि फ़िल्में आई. इसी साल इन्होने दो तमिल और एक तेलगु फिल्म में भी काम किया.
2000 में ‘चल मेरे भाई’, ‘दिल ही दिल में’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘जिस देश में गंगा रहता हैं’, आदि फिल्मों में काम किया.
2001 में ‘लव यू हमेश’,’लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘लज्जा’और ‘तेरा मेरा साथ रहे’ आदि फिल्मों में काम किया.
2002 में हिट तेलगु फिल्म इंद्रा में काम किया. इसी वर्ष इन्होने अन्य दो फिल्मों में भी काम किया.
2003 में ‘अनाहत (मराठी फिल्म)’, ‘प्यार किया नहीं जाता’, ‘चोरी चोरी’ और ‘कल हो ना हो’ आदि फिल्मों में काम किया.
2004 में इन्होने तेलगु फिल्म ‘शंकर दादा ऍम.बी.बी.एस.’ में काम किया. इसी वर्ष इन्होने एक मराठी फिल्म में भी काम किया.
2013 में ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ में काम किया.
सोनाली बेंद्रे विवाह | Sonali Bendre Marriage
सोनाली बेंद्रे 12 नवम्बर, 2002 को फिल्म निर्देशक गोल्डी बहल से शादी की. 11 अगस्त 2005 को उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया उसका नाम रणवीर बहल है

सोनाली बेंद्रे के बारें में अन्य रोचक तथ्य | Other Interesting Facts related to Sonali Bendre
सोनाली जी ने तमिल में प्रसिद्ध अभिनेता चिरंजीवी के साथ में ‘इन्द्र‘ और ‘शंकर दादा एम.बी.बी.एस.‘ जैसे फिल्मों में भी काम किया है.
1 नवम्बर, 1996 में, माइकल जैक्सन के भारत आगमन पर सोनाली बेंद्रे ने महाराष्ट्र की नववारी सारी में उनका स्वागत किया था.
सोनाली बेंद्रे शाकाहारी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि सोनाली बेंद्रे राज ठाकरे (राजनेता) के साथ डेट किया था.
सोनाली जी को गद्दार, सपूट, बॉम्बे, लज्जाऔर मेजर साब जैसे फिल्मों के माध्यम से एक सुंदर नर्तक के रूप में भी पहचाना गया था.

Coin Marketplace

STEEM 0.16
TRX 0.16
JST 0.030
BTC 59111.01
ETH 2441.11
USDT 1.00
SBD 2.45