करणी सेना भी अयोध्या में उतरने लगी

in #sena6 years ago

दोस्तों करणी सेना ने जो आने वाले दिनों में जो कारनामा अंजाम दिया है वह तो आप जानते ही हो उसे बार-बार दोहराने की कोई जरूरत नहीं है मगर इस बार जो राम मंदिर के मुद्दे पर जो फैसला आने वाला है इस एक बात को लेकर उन्होंने एक प्रोग्राम आयोजित किया और उसके अंदर उन्होंने अपना पॉइंट ऑफ योग रखा जिसमें वह यह बता रहे हैं कि हम नहीं चाहते कि हिंदू मुसलमान के नाम पर जो विवाद होते जा रहे हैं चाहे मस्जिद के नाम पर हो या मंदिर के नाम पर हो हम चाहते हैं कि

image source
राम जन्म भूमि की जो जगह है वहां पर मंदिर ना बनें बल्कि राज भवन बने और इसका हर कोई फायदा भी उठा सकता है और अगर मंदिर वहां पर बना दिया गया तो एक समुदाय को बुरा लगेगा और अगर मस्जिद बना दी गई तो भी किसी न किसी को बुरा लगना है इससे बेहतर हम चाहते हैं कि कोई तीसरा विकल्प अपनाया जाए जिसमें किसी का भी दिल ना दुखे और करणी

image source
सेना को पूछा गया तो उन्होंने यह बताया कि वह फिलहाल किसी भी पार्टी के समर्थन में नहीं है मगर हां हमारे संगठन में हमने इतनी परमिशन दे रखी है कि अगर किसी शख्स को किसी भी पार्टी का समर्थन करना हो तो वह कर सकता है इसके ऊपर हमें कोई आपत्ति नहीं है मगर हमारा जो और उपयोग है उन्होंने क्लियर कर दिया कि हम किसी भी तरह नहीं चाहते कि राम मंदिर के मसले को लेकर जो धर्म के ऊपर राजनीति हो रही है यह हम बंद करवाना चाहते हैं

Coin Marketplace

STEEM 0.29
TRX 0.27
JST 0.044
BTC 101747.77
ETH 3677.44
SBD 2.55