मसाला कढ़ी

in #recipe7 years ago

अब तक आपने पकौड़ों वाली कढ़ी तो खूब बनाई होगी, अब बनाएं यह मसाला कढ़ी. पकवानगली में जानें इसे बनाने का तरीका.

एक नज़र

रेसिपी क्विज़ीन :
इंडियनकितने लोगों के लिए : 2 - 4
समय : 15 से 30
मिनटकैलोरी : 150-200
मील टाइप : वेज, लंच, डिनर

आवश्यक सामग्री

3 कप दही
3 बड़ा चम्मच बेसन
आधा छोटा चम्मच हल्दी
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
पानी जरूरत के अनुसार
1 गाजर (टुकड़ों में कटा हुआ)
150 ग्राम बीन्स (टुकड़ों में कटा हुआ)
1 कप हरी मटर
1 प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ)
1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
1 छोटा चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
1 छोटा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच राई
1 छोटा चम्मच मेथी दाना
तेल जरूरत के अनुसार
आधा छोटा चम्मच गरम मसाला

विधि
masalakadhi-pakwangali_520_071117023433.jpg

  • मसाला कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दही, नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और बेसन को अच्छे से मिक्स कर घोल तैयार कर लें.
  • मीडियम आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें. (आमरस की कढ़ी)
  • तेल के गर्म होते ही मेथी, जीरा और राई डालकर भूनें. (ऐसे बनेगी कढ़ी ज्यादा टेस्टी)
  • जीरे और राई के चटकते ही प्याज डालकर कड़छी से चलाते हुए भूनें और साथ ही आंच धीमी कर दें. (मूंगदाल कढ़ी)
  • प्याज के सुनहरा होते ही अदरक-लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट भूनें.
  • अब सभी सब्जियां डालकर धीमी आंच में ही पकाएं. (हरी मटर की कढ़ी)
  • सब्जियां सॉफ्ट होते ही पैन में दही का घोल डालते हुए लगातार चलाते रहें.
  • कढ़ी में उबाल आते ही गरम मसाला मिलाएं और 5 मिनट बाद आंच बंद कर दें. (व्रत में बनाएं मूंगफली की कढ़ी)
  • मसाला कढ़ी तैयार है. रोटी, चावल या पराठे के साथ गर्मागर्म सर्व करें.
Sort:  

बहुत बढ़िया

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.13
JST 0.028
BTC 64476.22
ETH 3153.91
USDT 1.00
SBD 2.54