Geet

in #prameshtyagi8 years ago

IMG_20171214_135756.png

​​छोटी सी ज़िन्दगी है
प्यार से जी जाइये,
प्यार हमको कीजिये
प्यारे हमे हो जाइए।

कुदरत ​​ने कैसे ख़ूब तोहफे
आपको हैं ​अता किये,​
उन्हीमे से कुछ कभी
हमसे भी बांटा कीजिये।​​

नज़र न लग जाये तुम्हे
आंखों से हम शौकीन हैं,
पर्दा हटाओ; चाँद निकले
रौशन हमे भी कीजिये।

कैसे रह पाओगी तुम
जवानी का ऐसा बोझ ले,
मंज़िल पे अपनी आ गयी हो
बोझ हल्का कीजिये।

हम नही लौटेंगे फिर
एक बार हम जो चल दिये,
रास्ता हमारा रोक लें
कुछ ऐसी बातें कीजिये।

Coin Marketplace

STEEM 0.09
TRX 0.30
JST 0.035
BTC 110425.42
ETH 3882.13
USDT 1.00
SBD 0.55