Ek ghazal
जरुरी नहीं है फरिश्ता होना
इंसा का काफी है इंसा होना
हकीकत ज़माने को अब रास नहीं आती
एक गुनाह सा हो गया है आईना होना
बाद में तो… कारवां बनते जाते है
बहुत मुश्किल है लेकिन पहला होना
हवाओं के थपेड़े झेलने पड़ते है, ऊंचाई पे
तुम खेल समझ रहे हो परिंदा होना
ये लोग, जीते जी मरे जा रहे हैं
मैं चाहता हूँ मौत से पहले जिंदा होना
अपनी गलतियों पे भी नजरे झुकती नहीं अब
लोग भूलने लगे हैं शर्मिंदा होना
हर्फे मोहब्ब्त, पढ़ा हमने भी था “मोहन”,देखा भी था
वफ़ा होना खफा होना जफ़ा होना जुदा होना ।
Hey. This is superb. Good to find someone else as well who writes hindi here. I was feeling so alone. Haha. I liked your work, so much that I even mentioned you in one of my latest posts.
https://steemit.com/eyeopening/@himshweta/concept-no-3-break-the-chains-collaborated-this-is-why-you-fail-and-this-is-how-you-can-be-a-success-quotes-poetry-article
Feel free to check it out. Followed and upvoted.
Cheers
Himshweta