एक जगह मैने बनाया है

in #poetry6 years ago

किसी ना किसी पल मेरे होने का
जीक्र तो आएगा
दूरी कितनी ही हो
मन तो मुझे बुलाएगा

मेरे शब्द ही दस्तक बन जाएँगे
तुझे नींद से जगाएँगे
गर कभी मेरी पहचान भूलने लगो
तो ये शब्द ही तुझे बताएँगे

एक जगह मैने बनाया है,
जहाँ कुछ यादें हैं,
जब बोझिल होने लगे मन
तब तुम जाना वहाँ,
यहाँ वही पल मिलेंगे,
जिसे हमने साथ बिताया था.

जब रूठने लगे खुशी तुमसे
तब तुम जाना वहाँ,
यहाँ वही पल मिलेंगे,
जिसने कभी तुम्हे हंसाया था.

जब अंधेरे से निकल ना पाओ,
तब तुम जाना वहाँ,
यहाँ वही रोशनी मिलेगी
जिसने कभी तुम्हे चाँदनी से नहलाया था.

जब थकने लगो जिंदगी से
तब तुम जाना वहाँ,
यहाँ वही उर्जा मिलेगी
जिसने पर दिए थे तुम्हे और
आकाश मे उड़ाया था.

जब नींद ना आने लगे
तब तुम जाना वहाँ
यहाँ वही खवाब मिलेंगे
जिसने तुम्हे कभी सुलाया था.

जब अकेलापन सताने लगे
तब तुम जाना वहाँ
यहाँ मेरे कुछ शब्द गूंजते मिलेंगे
जिसने कभी मन बहलाया था

Sort:  

Wah! that is great start. Can you change the spellings of jikr in the beginning? The poem is a good love poem. This is something you should continue to build.

Coin Marketplace

STEEM 0.14
TRX 0.25
JST 0.031
BTC 88051.45
ETH 1577.87
USDT 1.00
SBD 0.85