अब घर बैठे अपने मोबाइल से कीजिये पासपोर्ट (Passport) के लिए आवेदन

in #passport6 years ago

PASSPORT.jpg
सरकार ने पासपोर्ट बनाने के लिए नया एप mPassportSeva लांच किया है, इस एप के जरिये कोई भी, अपने Smart Phone से Passport के लिए आवेदन कर सकता है। यह एप एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है, इसके जरिए आवेदन के साथ–साथ भुगतान भी ऑनलाइन उसी समय किया जा सकता है।

क्या है प्रक्रिया : –
सर्व प्रथम स्मार्ट फ़ोन पर mPassportSeva एप को download कीजिए।
New user Registration विकल्प पर क्लिक करें
अपना पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें।
इसके बाद पासपोर्ट डिटेल, डेट ऑफ़ बर्थ, ई-मेल आदि दे।
ईमेल आईडी और लॉगिन आईडी की उपलब्धता चैक करें।
आप एप के लिए लॉगिन Id के रूप में अपनी ईमेल आईडी भी रख सकते हैं।
कन्फर्म होने के बाद कैप्चा एंटर करें एवं सबमिट करें, इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
आपको पासपोर्ट कार्यालय द्वारा एक ईमेल लिंक मिलेगा, जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।
वेरीफाई होने के पर आपको एक वेबपेज पर भेजा जायेगा और वेरीफाई लॉगिन आईडी डालने के लिए निर्देशित किया जायेगा।
इन सबके बाद 'Existing Use' पर जाकर पासवर्ड और कैप्चा कोड डालने के बाद अपनी लॉगिन आईडी डाले।
आपको बधाई दी जाएगी कि अब आप अन्य विकल्प के साथ ताजा पासपोर्ट के लिए आवेदन करें।
Apply for fresh Passport पर क्लिक करें, फॉर्म फिल करें और एप पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें।
आवेदन के बाद पासपोर्ट कार्यालय द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए, आपका अपॉइंटमेंट फिक्स होगा
इसके बाद आपका पासपोर्ट 20 से 30 दिन में तैयार होकर आ जायेगा।

Sort:  

Things are becoming easier and easier day to day. Thanks to the technology if it has bad effects at the same time it has banefits the society.

Omg,,very informatic.i always search for this types of content.Thank you @mahi321

भारत अब बदल रहा है। कघार मैं क्या था कि, आज ऊं गलियों में महफूज है। डिजिटल हो रहा है भारत।।

Dear friend join this group and get 40 to 50 upvotes daily. Guaranteed.
https://t.me/joinchat/F5AzkgzQv5FIa3Loj_1hkw

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.15
JST 0.029
BTC 63549.46
ETH 2562.53
USDT 1.00
SBD 2.66