दुनिया के पहले 7 कैमरे वाले फोन Nokia 9 Pureview की कीमत का हुआ खुलासा, इस दिन होगा लॉन्च

in #nokia5 years ago

HMD ग्लोबल के नए स्मार्टफोन 'Nokia 9 PureView' की कीमत को लेकर जानकारी सामने आई है. दुनिया का पहला 5 रियर कैमरा सेटअप होने की वजह से ये फोन काफी समय से चर्चा में है. इस फोन में दो फ्रंट कैमरे भी होंगे, इस तरह इसमें कुल 7 कैमरे होंगे.टिप्सटर Nokia Leaks के ट्वीट के मुताबिक Nokia 9 PureView की कीमत 749 और 799 यूरो के बीच यानी कि भारतीय रुपये में 59,000 से 65,000 रुपये के बीच हो सकती है. ऐसा हुआ तो ये नोकिया का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा.
इससे पहले इसके लॉन्च को लेकर भी जानकारी लीक हो चुकी है, जिसमें कहा गया है कि फोन को जनवरी के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है.सिर्फ Jio SIM वालों को मिलती है ये खास सर्विस, Activate करने पर होगा फायदासबसे खास है इसका कैमरा
इस फोन में 7 कैमरे होने की खबर आई है. फोन के रियर में पेंटा लेंस कैमरा सेटअप होगा, यानी कि फोन के बैक में 5 कैमरे लगे होंगे. साथ ही इसके फ्रंट में दो कैमरा होने की बात कही गई है, जिसके बाद इसमें कुल कैमरे हो सकते हैं. यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसके बैक में पांच कैमरे दिए गए हैं. हालांकि पांच लेंस का काम क्या होगा यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

हाल ही में Nokia 9 PureView का एक वीडियो भी लीक हुआ था, जिसके बाद इसके कुछ फीचर्स का भी खुलासा हो गया. लीक हुई जानकारी की माने तो फोन में 5.9 इंच का QHD डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB रैम सकती है. फोन में 4,150mAh की बैटरी होने की बात भी सामने आई है. यह एंड्रॉयड वन डिवाइस होगा जिसे Android 9 Pie के साथ रिलीज किया जाएगा. फिलहाल Nokia ने इस फोन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.Nokia-9-Pureview.jpgNokia-9-Pureview.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.23
TRX 0.11
JST 0.029
BTC 66255.12
ETH 3564.10
USDT 1.00
SBD 3.15