Asin And Rahul Sharma Become Parents Of A Baby Girl असिन ने दिया बेटी को जन्म, छुपाकर रखी थी प्रेग्नेंसी की बात

in #news7 years ago

asin0_1508908839_150.jpg

एक्ट्रेस असिन ने मंगलवार को कोच्चि के हॉस्पिटल में एक बेटी को जन्म दिया। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की बात सभी से छुपाकर रखी थी। बता दें कि असिन ने माइक्रोमाक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से जनवरी 2016 में शादी की थी। असिन और राहुल शर्मा के दोस्त अक्षय कुमार ने हॉस्पिटल पहुंचे दोनों को सरप्राइज दिया। अपनी खुशी जाहिर करते हुए असिन-राहुल ने ये कहा...
असिन और राहुल ने बेबी गर्ल के आने की खुशी में स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, 'हमें खुशी है कि हमारे घर एक परी आई है। पिछले 9 महीने हम दोनों के लिए सबसे खास और रोमांचक रहे हैं और हम अपने सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने हमें प्यार और सपोर्ट दिया'। राहुल ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'Ecstatic to announce that Asin & I have been blessed with an Angelic Baby Girl earlier today. Thank you for all your love & wishes'.
अपने दोस्त राहुल शर्मा और असिन के यहां बेटी होने की खुशी में अक्षय कुमार मिडनाइट को कोच्चि पहुंचे और दोनों को बधाई दी। उन्होंने असिन की बेटी को गोद में भी लिया। अक्षय ने असिन की बेटी के साथ एक फोटो अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'One joy which is completely unmatched...congratulations to my dearest friends Asin and @rahulsharma on the arrival of their little angel'

source : https://bollywood.bhaskar.com/news/ENT-BNE-bollywood-actress-asin-and-rahul-sharma-blessed-with-a-baby-girl-5728120-PHO.html

Sort:  

Big big congratulations to the newbie parents. God bless them

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.13
JST 0.030
BTC 61932.16
ETH 3422.23
USDT 1.00
SBD 2.49