साजिद खान की मुश्किलें बड़ी

in #news6 years ago

साजिद खान के साथ कास्टिंग काउच जैसे मामले में फंस चुके हैं और आरोपी ने यह भी इल्जाम लगा रखा उसने उनको अपने कमरे में बुलाया और पर्सनल मीटिंग घर पर करवा कर उन्हें जबरदस्ती करने की कोशिश की और हर तरह के ब्लैकमेल करने की कोशिश की जैसे ही आरोपी महिला ने आज तक के ऊपर अपनी जुबान खोली पूरा बॉलीवुड हिल गया और हर तरह से साजिद के ऊपर तो तुम हो रही है और एक लड़के


ने आज तक के प्लेटफार्म से जो बातें कहीं हैं वह इतनी दमदार है जिसे सुनकर आपको भी लगेगा की वाकई में इस लड़की में काफी दम है अब देखना यह है कि हाई प्रोफाइल केस है यह साजिद खान के ऊपर कोई कार्रवाई होगी या नहीं यह बड़ा सवाल है अब देखना यह है आने वाले दिनों में क्या होता है यह वीडियो से आपको पता चल जाएगा कि हकीकत क्या है बॉलीवुड में शोषण भी होता था आज भी होता रहा है यह तो बिल्कुल ही सिद्ध हो गया अब देखते हैं इंसाफ होता है या नहीं

Coin Marketplace

STEEM 0.14
TRX 0.23
JST 0.030
BTC 85850.39
ETH 2005.30
SBD 0.80