डॉलर के मुकाबले 70 के पार पहुंचा रुपया
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका मेरे ब्लॉग में और जैसा की आप सब जानते थे की एक वक़्त था जब 1 डॉलर और 1 रूपया दोनों बराबर हुआ करता था. अगर आज की बात करि जाये तो 1 डॉलर मतलब 70 रुपये.
मंगलवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले पहली बार 70 का आंकड़ा पार कर लिया है.मंगलवार को डॉलर के मुकाबले थोड़ी मजबूती के साथ 69.85 के स्तर पर शुरुआत करने के बाद रुपये में गिरावट फिर शुरू हो गई है. शुरुआती कारोबार में रुपया एक बार फिर कमजोर होना शुरू हो गया है. इसकी वजह से यह 70.07 पर पहुंच गया है.
दरअसल रुपये में आ रही इस गिरावट के लिए तुर्की की मुद्रा में गिरावट जिम्मेदार है. तुर्किश लिरा में आ रही इस गिरावट ने डॉलर को मजबूती देने का काम किया है. इसका सीधा असर रुपये पर पड़ा है. इसके साथ ही ऐसी आशंका भी पैदा हो गई है कि कहीं तुर्की में पैदा हुआ आर्थिक संकट वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं पर भी असर न डाले.