भाई ही बना अपनी सगी बहन का हत्यारा, मारी गोली, मौत

in #mainpuri3 years ago

04.jpg

प्रेमी संग शादी करने पर गंवानी पड़ी जान

मैनपुरी- प्रेम प्रसंग में शादी करना एक दंपत्ति को पड़ा महंगा रिश्ते से नाराज भाई ने बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतारा पति और सास व देवर को मारपीट कर घायल कर दिया।
दरअसल पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला पजावा से जुड़ा हुआ है। जहां की निवासी एक युवती का प्रेम प्रसंग पड़ोस के ही रहने वाले दूसरी जाति के एक युवक से चल रहा था। दोनों की शादी परिवार की रजामंदी से 5 दिन पूर्व हुई थी। लेकिन इस रिश्ते से नाराज युवती के सगे भाई ने गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। वही पत्नी को बचाने पहुंचे पति को भी गोली मार दी। तो वहां पर मौजूद युवती के देवर और सास को भी गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर हत्या क्यों और कब और कैसे की जानकारी में जुट गई है।
गौरतलब है नगला पजावा निवासी करण सिंह गोस्वामी का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाली 22 वर्षीय कोमल चिक के साथ कई वर्षों से चल रहा था। जिसके प्रेम प्रसंग की चर्चा पूरे गांव में फैली हुई थी। लोगों की यातनाएं सुनते सुनते परिजन भी तंग आ चुके थे। कथाकार कर दोनों परिवारों की रजामंदी से 5 दिन पूर्व करण सिंह और कोमल की शादी कर दी गई। लेकिन इस शादी से कोमल का भाई दिलीप कुमार नाराज था। जिसने अपने मकान की छत से होकर बहन के घर में घुस गया। जहां बहन घर में पड़े बेड पर आराम कर रही थी। तभी उसने सोते समय अपनी बहन की गोली मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर मौजूद कोमल का पति मौके पर पहुंचा तो दिलीप ने उसे भी गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद तो वही मौजूद देवर और सास के भी गोली मारकर घायल कर दिया। घर में हुए लगातार फायर की आवाज सुनकर आस पड़ोस में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। अपनी जान बचाकर घर में जो भी 11 वर्षीय करण की बहन यह तमाशा देखती रही। जब मौके पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बयां कर दी।

Sort:  
Loading...

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.25
JST 0.036
BTC 96238.61
ETH 1827.90
USDT 1.00
SBD 0.89