परिवार न्यायालय एवं अतिरिक परिवार न्यायालय में न्यायिक कार्यों का समय हुआ परिवर्तित

in #mainpuri4 years ago

jJ8y8S4-_400x400.jpg

मैनपुरी- प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय अनिल कुमार गप्प ने बताया कि जनपद में दि. 01 मई 2022 से 30 जून 2022 तक प्रधान परिवार न्यायालय एवं अतिरिक्त परिवार न्यायालय के लिए न्यायिक कार्य का समय प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक होगा, मध्यान्तर अवकाश का समय प्रातः 10.30 से 11 बजे तक होगा। उन्होने सम्बन्धित से कहा है कि आदेश की प्रति मुख्यालय स्थित समस्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्षों तथा तहसील स्थित अधिवक्ता संघ के अध्यक्षों को सूचनार्थ प्रेषित की जाये। केंद्रीय नाजिर आदेश की प्रति सूचना पट पर चस्पा करायें तथा समय से न्यायालय भवन का खुलवाना व बन्द करवाना सुनिश्चित किया जाये।

Coin Marketplace

STEEM 0.09
TRX 0.29
JST 0.036
BTC 104385.37
ETH 3539.16
USDT 1.00
SBD 0.56