लेखपाल द्वारा रात के अंधेरे में शीशम के पेड कटाने की शिकायत डीएम से
किशनी/मैनपुरी- क्षेत्र की ग्रामसभा शमशेरगंज निवासी अरुणकुमार दुबे पुत्र रामचन्द्र दुबे ने स्थानीय लेखपाल तथा उनकी लेखपाल पत्नी पर गम्भीर आरोप लगाते हुये शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
अरूण दुबे ने डीएम को लिखे पत्र में आरोप लगाये कि दबंग लेखपाल देवेंद्र यादव ग्राम सभा शमशेरगंज में तो उनकी पत्नी रुची यादव पास की ग्रामसभा कुरसण्डा में तैनात हैं। आरोप है कि लेखपाल पत्नी का सारा काम पति लेखपाल करता है तथा लोगों से पैसे लेकर रात के अंधेेरे में प्रतिबन्धित शीशम के पेड कटवाता है। इसके अलाबा लेखपाल पैसे लेकर भूमाफियाओं को अबैध कब्जे कराता है। आरोप है कि हाल ही में गाटा संख्या 4224 से जो कि सरकारी जमीन है पर खडी शीशम के पेड टार्च की रोशनी में अबैध तौर पर कटवा लिये। उन्होंने दावा किया कि रात के अंधेरे में शीशम के पेड काटने का वीडियो भी उनके पास उपलब्ध है।