Asia Cup 2018 IND vs PAK: कब और कहां देखें Live Streaming

in #live6 years ago

download (5).jpg
India vs Pakistan Live Streaming: बुधवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के सामने चिर प्रतिद्वंद्वी सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम की कड़ी चुनौती है.

रोहित और सरफराज India vs Pakistan Live Streaming रोहित और सरफराज India vs Pakistan Live Streaming

aajtak.in [Edited By: विश्व मोहन मिश्र]
दुबई, 19 सितंबर 2018, अपडेटेड 12:47 IST

India vs Pakistan Live Streaming: भारत-पाकिस्तान आज एशिया कप-2018 में आमने सामने होंगे. दोनों टीमें पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं, जहां पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को न सिर्फ अपने बल्ले से रन निकालने होंगे, बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी अपनी रणनीतियों में पैनापन रखना होगा. रोहित के अलावा बल्लेबाजी में शिखर धवन के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

पहले मैच में रोहित ने केएल राहुल को आराम दिया था. राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ उतारा जाएगा या नहीं, इस पर निगाहें रहेंगी. रोहित की सबसे बड़ी समस्या मध्यक्रम है, जहां चौथे और पांचवें नंबर के लिए उन्हें जद्दोजहद करनी होगी. इन दो नंबरों के लिए रोहित के पास अंबति रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे के विकल्प मौजूद हैं.

आज के 'महामुकाबले' में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी, आंकड़े गवाह

वहीं, अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते महेंद्र सिंह धोनी के कंधों का भार भी बढ़ गया है. टीम की गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के ऊपर है. वहीं, स्पिन में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव मुख्य भूमिका में होंगे.

पाकिस्तान की बात की जाए, तो उसकी बल्लेबाजी बाबर आजम, फखर जमान के जिम्मे है. उनका बल्ला रंग में है, जो भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. हांगकांग के खिलाफ इमाम उल हक ने अर्धशतक लगाया था. फखर और इमाम की सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने का माद्दा रखती है.

गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से हसन अली और मोहम्मद आमिर पर होगी. वहीं, युवा उस्मान खान ने भी अपने हालिया प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.

मैच से जुड़ी जानकारी -

IND-PAK के बीच Asia Cup 2018 का मुकाबला कब खेला जाएगा?

यह मैच बुधवार (19 सितंबर) को खेला जाएगा.

IND-PAK के बीच Asia Cup 2018 का मुकाबला कहां खेला जाएगा?

यह मैच दुबई (UAE) के 'दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम' में खेला जाएगा.

IND-PAK के बीच Asia Cup 2018 का मुकाबला किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू होगा. टॉस 4:30 बजे किया जाएगा.

कौन सा टीवी चैनल IND-PAK के बीच Asia Cup 2018 के मुकाबले का प्रसारण करेगा?

मैच की इंग्लिश कमेंट्री Star Sports 1 और Star Sports 1 HD पर होगी. जबकि Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं.

IND-PAK के बीच Asia Cup 2018 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी.पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायुडू, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या/खलील अहमद, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तानः फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, उस्मान खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली.

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.13
JST 0.027
BTC 59007.49
ETH 2658.92
USDT 1.00
SBD 2.44