मैच को टाई होने से रोकने के लिए एशिया कप में जोड़ा गया नया नियम। जानें क्या है वह नियम?steemCreated with Sketch.

in #life6 years ago

एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें हुए पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर शानदार आगाज किया। इस मैच के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम रहे जिन्होंने कठिन परिस्थितियों बहुत अच्छा खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। तथा एक व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर 141 रन बनाए।

आपने देखा होगा कि एशिया कप में अक्सर मैच टाई हो जाते थे जिसकी वजह से दोनों टीमों को अंक आपस में बांटने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि एशिया कप में एक नया नियम जोड़ा गया है जो इस से पहले कभी भी एशिया कप में प्रयोग नहीं हुआ था।

IMG_20180916_103448.jpg
Source

एशिया कप में सुपर ओवर की एंट्री- आब कोई भी मैच टाई नहीं होगा. टाई को तोड़ने के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसका प्रयोग सबसे पहले टी-20 में किया गया था। इससे पहले एशिया कप में सुपर ओवर का इस्तेमाल नहीं किया जाता था. यह पहला एडिशन होगा जिसमें सुपर ओवर शामिल किया गया है. यानि अब अगर फाइनल मुकाबला भी टाई होता है तो खिताब साझा नहीं होगा, बल्कि सुपर ओवर के जरिए विजेता चुना जाएगा।

सुपर ओवर में टीमों के पास 6-6 गेंदे होंगी जबकि विकेट दो मिलेंगे. यानि इस एक ओवर में टीम के दो विकेट ही गिर सकते हैं. हालांकि सुपर ओवर में बनाए गए रन या लिए गए विकेट खिलाड़ी के आंकड़े में दर्ज नहीं होते हैं।

IMG_20180916_103438.jpg
Source

यूएई में खेला जा रहा यह एशिया कप भारत में ही होना तय था, मगर पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ कुछ राजनीति के कारणों के चलते इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया। भारत, हांगकांग और पाकिस्तान तीनों टीमें एक ही ग्रुप ए में शामिल की गयी हैं, जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को ग्रुप बी में रखा गया.

भारतीय टीम अपना पहला मुकबला 18 सितंबर को हांगकांग के साथ खेलेगी, जबकि दूसरा मैच 19 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा। वहीं 21 सितंबर से सुपर फॉर के मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

पिछले एशियाई कप की चैंपियन भारतीय टीम है। अभी तक सबसे ज्यादा बार एशिया कप भारत ने ही जीता है। भारत 6 बार इस कप पर कब्ज़ा जमा चुका है, जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसने पांच बार इस ख़िताब को जीता। वहीं पाकिस्तान टीम अभी तक दो एशिया कप ही जीतने में कामयाब रही है। कुल 13 एडिशन एशिया कप के अभी तक हुए हैं।
IMG_20180905_112320.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.30
TRX 0.12
JST 0.034
BTC 64513.75
ETH 3146.11
USDT 1.00
SBD 3.95