Emperor Prithviraj Chauhan सम्राट पृथ्वीराज चौहान - 3

in #life5 years ago

20181101_213027.jpg

In our previous postings you have received a lot of information about the life of Prithviraj Chauhan. In today's post we will learn about the different wars of the emperor.
When Prithviraj administered the rule of Ajmer, the Chauhan dynasty's empire was supported with the help of Samanto. In 1177 AD, the emperor crushed the rebellion of Nagarjuna and the Samadanta of the Bhadan Konders. This extends the empire's empire to the Yamuna River in the east and to the Chambal river in the south. Emperor launched Digvijay campaign to subdue Samonto and establish his control over other states.
Emperor Prithviraj, while continuing to this campaign, attacked Jijakbhut in 1182. Bundelkhand has established its supremacy over the entire state.
In 1183 Chalukya dynasty King Bhimdev invaded Ajmer. At that time, the emperor Prithviraj was on the victorious campaign of Jijakbhutan Pradesh. The emperor left the Vijay campaign in the middle and came to Ajmer and fought with Chalukya Bhimdev. War long In 1244 Vikram Samvat defeated Bhimdev and subdued his kingdom.
Mohammed Gauri at that time had expanded his empire till Sindhprades. Before that, he had to collide with Prithviraj. Because Gauri wanted to expand his empire to India, which could not be due to the emperor Prithviraj. Apart from this, the reasons were also that Prithviraj was determined to protect his empire. Anyway, the Kshatriya rulers worshiped the cow like a mother and the Mughal cow was the meat hunter, for this reason also, Emperor Prithviraj wanted to eliminate that cow meat.
There are differences in different available evidence on the war between Gauri and Emperor Prithviraj. According to Prithviraj Rao, Prithviraj has detained Gauri three times. According to HammirMahavya, Prithviraj left Gauri for seven times and left him seven times. According to the organizer, Prithviraj made Ghauri twenty times as captive and left him. According to Suryan Charitra epic, Gauri was held captive for twenty-one times. Despite the many differences, Narayan's first and second war descriptions are available in all texts. The first battle of Narayana In 1191, Ghori was defeated by the emperor badly but Narayana's second war ended with Prithviraj Gauri in 1192, and Gauri took him to Ghazni by making him captive.
However, before this defeat, Prithviraj used to recover tax from Gauri every year. The emperor should help the Chalukyas against Ghauri's invasion of Chalukya, but Chalukya could not understand this feeling, hence Prithviraj could not help. Historians are of the opinion that if at that time the Chalukyas took the help of the emperor, then the conditions would have been different but it was not so.
In the first battle of Narayan, Gauri was made captive with the army. If the emperor had ended the enemy at that time, the Mughloka rule would not be established on India. Because the Mughals were not only oppressors, but their main purpose was to take away the wealth of this wealth and use it for power. But according to the Kshatriya tradition, the army and the subjugation lost is giving life to the ruler who has accepted it. For this reason the emperor freed Ghauri with the army. This happened so many times, every time Gauri will come back to power and come back to attack. Every time the Kshatriya emperor showed kindness, he left it. Historians say that if the emperor did not do this then today's India would have been a gold bird, it is not a slave of anyone, and this country does not suffer from this misery. But the compassion of the emperor was very expensive for this empire. Even the eternal civilization became endangered. The lifestyle here has ended. The economy and its base cottage industry ended. The trade products from which these countries traded with almost all countries of the world, they ended. The social and family arrangements here have become fragmented.
That terrible mistake destroyed the Kshatriya tradition.
After taking captive Prithviraj, many details are found in different compositions related to his death. Some say that Gauri killed Prithviraj in the fort of Ajmer, there are descriptions in many texts that, in Delhi, the emperor was blinded and the Mughlos killed him with stones. The most authentic texts of Prithviraj's life, Prithviraj Raso, written by Chandrabardai of Prithvi Raj, are described in that, when Gauri took Prithviraj to Ghazni, the machezzle made him blind. Chandbardai Ghajini reached, he killed Gauri with the help of Prithviraj, and after that Prithviraj and Chandbardai killed each other in each other. Because Prithviraj had demanded this boon from his mother Kuldevi Shakambari that my death was from the hands of a Hindu.
All these certifications are certified by many witnesses, but are conservative.
Thus, the end of a Hindukul emperor was over, and India became an independent slave. Today's democratic system can possibly be called something better, but can not be proud due to personal self-interest.
Your eagerness to know your opinion

20181017_172752.jpg

हमारी पिछली पोस्ट्स में आपने पृथ्वीराज चौहान के जीवन के बारे में काफी जानकारी प्राप्त की हैं। आज की पोस्ट में हम सम्राट के विभिन्न युद्धो के बारे में जानेंगे।
पृथ्वीराज ने जब अजमेर की शासन व्यवस्था सम्भाली, तब चौहान वंश का साम्राज्य सामन्तो की सहायता से चलता था। सन 1177 इश्वी में नागार्जुन व भादानकदेशियों के सामन्तो के विद्रोह को सम्राट ने कुशलता पूर्वक कुचल दिया। इससे सम्राट के साम्राज्य का विस्तार पूर्व में यमुना नदी और दक्षिण में चम्बल नदी तक हो गया। सामन्तो को अधीन करने व अन्य राज्यो पर अपना आधिपत्य स्थापित करने के लिए सम्राट ने दिग्विजय अभियान चलाया।
इसी अभियान को निरन्तरता प्रदान करते हुए सम्राट पृथ्वीराज नें जेजाकभुक्ति पर 1182 में आक्रमण किया। बुंदेलखंड नामक सम्पूर्ण प्रदेश पर अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया।
सन 1183 में चालुक्य वंशीय राजा भीमदेव नें अजमेर पर आक्रमण किया। उस समय सम्राट पृथ्वीराज जेजाकभुक्ति प्रदेश के विजयी अभियान पर थे। सम्राट नें वो विजय अभियान बीच में छोड़कर अजमेर आये और चालुक्य भीमदेव से युद्ध किया। युद्ध लम्बा चला। 1244 विक्रम संवत में भीमदेव को हराकर उसके राज्य को अपने अधीन कर लिया।
मोहम्द गौरी उस समय अपने साम्राज्य का विस्तार सिंधुप्रदेस तक कर चुका था। उससे आगे उसको पृथ्वीराज से टकराना था। क्योंकि गौरी अपने साम्राज्य का विस्तार भारत पर करना चाहता था, जो सम्राट पृथ्वीराज के कारण हो नही पा रहा था। इसके अलावा तात्कालीन कारण ये भी थे कि, पृथ्वीराज अपने साम्राज्य की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध थे। वैसे भी क्षत्रिय शासक गाय को माता के समान पूजते थे और मुगल गौ मांस भक्षी थे, इस कारण से भी सम्राट पृथ्वीराज उस गौ मांस भक्षी का खात्मा करना चाहते थे।
गौरी ओर सम्राट पृथ्वीराज के बीच युद्धो पर अलग अलग उपलब्ध साक्ष्यो में भेद हैं। पृथ्वीराज रासो के अनुसार पृथ्वीराज ने तीन बार गौरी को बंदी बनाया। हम्मीरमहाकाव्य के अनुसार पृथ्वीराज नें सात बार गौरी को बंदी बनाकर छोड़ दिया। प्रबन्धकोश के अनुसार पृथ्वीराज ने गौरी को बीस बार बन्दी बनाकर छोड़ दिया। सुर्जन चरित महाकाव्य के अनुसार इक्कीस बार गौरी को बंदी बनाया। अनेक मतभेदों के बावजूद नारायण के प्रथम व द्वितीय युद्ध का वर्णन सभी ग्रंथो में उपलब्ध हैं। नरायण के प्रथम युद्ध सन 1191 में गौरी को सम्राट ने बुरी तरह हराया पर नारायण के द्वितीय युद्ध 1192 में पृथ्वीराज गौरी से हर गए, और गौरी उनको बन्दी बनाकर गजनी ले गया।
हालांकि इस पराजय से पूर्व पृथ्वीराज प्रतिवर्ष गौरी से कर वसूली किया करते थे। चालुक्यों पर गौरी के आक्रमण पर सम्राट ने चालुक्यों की सहायता करनी चाही, किन्तु चालुक्य इस भावना को समझ नही पाये, इसलिए पृथ्वीराज सहायता नही कर पाए। इतिहासकारो का मत हैं, यदि उस समय चालुक्य सम्राट की सहायता ले लेते तो आज स्थितियां कुछ और ही होती, पर ऐसा हुआ नही।
नरायन के प्रथम युद्ध में गौरी को सेना सहित बन्दी बना लिया था। यदि सम्राट उस समय दुश्मन का अंत कर देते तो भारत पर मुगलो का राज स्थापित ही नही होता। क्योंकि मुगल न सिर्फ अत्याचारी थे, बल्कि उनका मुख्य उद्देश्य यहाँ की धन संपदा को लूटकर ले जाना और उसका उपयोग अपने को शक्तिसम्पन्न करना हुआ करता था। लेकिन क्षत्रिय परम्परा के अनुसार हारी हुई सेना और अधीनता स्वीकार कर चुके शासक को जीवनदान देना रही हैं। इस कारण से सम्राट नें गौरी को सेना सहित मुक्त कर दिया। ऐसा अनेक बार हुआ, हर बार गौरी पुनः शक्ति सम्पन्न होकर आक्रमण करने आ जाता। हर बार क्षत्रिय सम्राट नें दयालुता दिखाते हुए उसे छोड़ दिया। इतिहासविदों का मत हैं, कि सम्राट ऐसा नही करते तो आज का भारत सोने की चिड़िया ही होता, ये किसी का भी गुलाम नही होता और इस देश की ये दुर्दशा नही होती। पर सम्राट की दयालुता इस साम्राज्य के लिए बहुत महंगी पड़ी। यहां तक कि सनातन सभ्यता लुप्तप्रायः हो गयी। यहां की जीवनशैली समाप्त हो गयी। यहां की अर्थव्यवस्था और उसके आधार कुटीर उद्योग समाप्त हो गए। जिन व्यापारिक उत्पादों से ये देश विश्व के लगभग सभी देशों से व्यापार करता था, वो समाप्त हो गए। यहां की सामाजिक और पारिवारिक व्यवस्थाएं छिन्न भिन्न हो गयी।
उस एक भयानक भूल नें क्षत्रिय परम्परा को समूल नष्ट कर दिया।
पृथ्वीराज को बंदी बनाने के बाद उनकी मृत्यु के सम्बंध में अनेक विवरण अलग अलग रचनाओं में मिलते हैं। कुछ का कहना हैं, कि गौरी ने पृथ्वीराज का अजमेर के किले में ही वध कर दिया, अनेक ग्रन्थों में वर्णन मिलता हैं, कि दिल्ली में लेजाकर सम्राट को अंधा कर दिया और मुगलो द्वारा उनको पत्थरों से मार मार कर खत्म कर दिया। पृथ्वीराज के जीवन का सबसे प्रमाणिक ग्रन्थ पृथ्वीराज रासो, जिसको पृथ्वीराज के राजकवि चन्दबरदाई द्वारा लिखा गया हैं, उसमे वर्णन हैं, कि गौरी पृथ्वीराज को गजनी ले गया, वहां उस म्लेच्छ नें उनको नेत्रहीन कर दिया। चन्दबरदाई गजनी पहुंचे, उन्होंने पृथ्वीराज के हाथों से गौरी को मरवाया और उसके बाद पृथ्वीराज और चन्दबरदाई ने आपस में एक दूसरे को मार दिया। क्योंकि पृथ्वीराज नें अपनी माँ कुलदेवी शाकम्भरी से इस बात का वरदान मांगा था, कि मेरी मौत किसी हिन्दू के हाथ से हो।
इन सबकी प्रमाणिकता अनेक साक्ष्यो से प्रमाणित तो होती हैं, पर सन्देहास्पद हैं।
इस प्रकार एक हिन्दुकुल सम्राट का अंत हो गया, और भारत तदन्तर गुलाम होता गया। आज की प्रजातांत्रिक व्यवस्था सम्भवतया कुछ बेहतर कही जा सकती हैं, किन्तु निजी स्वार्थों के चलते गौरवमयी नही हो सकती।
आपकी राय जानने की उत्सुकता रहेगी |

yours - indianculture1

Sort:  

We are proud of our glorious history and great warriors. Who established new dimensions of humanity.We are eager to know your thoughts.

Posted using Partiko Android

Coin Marketplace

STEEM 0.29
TRX 0.12
JST 0.034
BTC 63580.05
ETH 3253.58
USDT 1.00
SBD 3.91