आराम REST

in #kr5 years ago

आराम
नमस्कार दोस्तों
आपका दिन शुभ हो।
मेरा ये आलेख उन लोगो को सिर्फ एक लेक्चर लगेगा, जो अपनी सफलता से ज्यादा, अपने लिये आराम की आवश्यकता को महशुश करते हैं।
जिन्हे सुबह देर तक सोने की आदत हैं, या जो दिन में भी सोने के लिये काम छोड़कर समय निकालने का प्रयास करते हैं, उन लोगो को मैं यही कहना चाहूँगा, कि आप सफलता पाने के सपने छोड़ दे, और ऐसा कोई जुगाड कर लें, जिससे आपका पेट भर जाए। आपको शादी, बच्चो आदि के चक्कर में नही पड़ना चाहिए, क्योकि ये सब आपके आराम में बाधक तो होंगे ही, आप उनका पालन पोषण नही कर पाओगे। यदि कर भी लोगे तो बीवी बेचारी रोएगी, बच्चे ढंग से पल नही पाएंगे, जिम्मेदारियां परेशान करेगी, इसलिये ये झंझट मत पालना। आपको शीघ्र ही अपने माता पिता आदि पारिवारिक सदस्यों से भी छुटकारा पा लेना चाहिए। क्योँकि हो सकता हैं, इनके बुढे हो जाने पर इनकी जिम्मेदारी आप पर आ जाए, और आपके आराम में खलल पड़ जाए।
मेरी बात बकवास लग रही है ना। कोई बात नही, मैं आपको एक काम करने के लिये बोलता हुँ, आप खुद देरी से उठते हैं, तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता ही नही हैं, और आपको जल्दी उठने की आदत हैं, तो या तो आपको अपनी आदत बदल कर देखना पड़ेगा, या कोई ऐसी शख्सीयत ढ़ुढ़नी पड़ेगी जो देरी से उठता हो, और दिन में सोता हो।
देरी से उठने वाले और दिन में सोने वाले खुद जानते हैं, कि बहुत हाथ पैर मारने के बावजूद वो कभी बेहतर परिणाम नही पा सके।
हमारे पौराणिक ग्रंथ, वेद, शास्त्र सभी कहते हैं, कि इन्सान को ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाना चाहिए, विज्ञान भी कहता हैं, कि सूर्योदय तक सोने वाले व्यक्ति की काम करने की क्षमता लगभग आधी हो जाती हैं।अर्थात यदि आप सूर्योदय से पहले, यनि ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाते हैं, तो आपका शरीर प्रकृति से अपने लिये वो उर्जायें ग्रहण कर लेता हैं, जिससे आप पूरे दिन बहुत जोश और उत्साह से काम कर पाते हैं, आपका दिमाग हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान कर पाने में सक्षम रहता हैं। अर्थात आपको सफल व्यक्तित्व बनाने में पूरी कायनात आपको सहायता करती हैं। पर यदि आप देर से उठते हैं, तो आपके काम करने की क्षमताएं आधी रह जाती हैं, छोटी छोटी समस्याएँ आपको परेशान करती हैं, क्योकि आपका दिमाग उनका समाधान निकालने में असमर्थ होता हैं। धीरे धीरे आपको गुस्से और चिड़चिडेपन का शिकार होना पड़ेगा, लोग आपसे कटने लगेंगे। आपके घर परिवार और समाज में आपका मान सम्मान कम होने लगेगा।
खेर मेरा उद्देश्य आपको समझाना नही था, मैं तो सिर्फ आपको तथ्यात्मक बात बताना चाहता था, कि जो लोग खुद अपनी ही आदत के कारण अपने ही पैरो में कुल्हाडी मार रहे हैं, उनको देखकर दुसरे लोग सुधर जाए।
हमारे ग्रंथ, हमारी धार्मिक मान्यतायें, हमारे बड़े बुजुर्गो और धर्म गुरुओं की बाते तथा विज्ञान की तथ्यात्मक रेपोर्टस से ज्यादा बेहतर आपको देर तक सोना और दिन में सोना लगता हैं, तो आपको आपकी ये आदत मुबारक।
मेरी अपनी व्यक्तिगत राय ये हैं, कि आराम शरीर की आवश्यकता के अनुसार होना चाहिए, आराम हमारी आदत नही होनी चाहिए।
जब शरीर थक गया हो, थोड़ा आराम दे दो।
जीतना आवश्यक ब्रह्म मुहूर्त में उठना हैं, उतना ही आवश्यक समय पर सोना भी हैं।
हमारा शरीर इस पर्यावरण और प्रकृति का एक हिस्सा हैं, इन सभी से अनुकुलता हमें सकारत्मक ऊर्जावान बनाता हैं, जबकि इनसे प्रतिकूलता हमें नकारत्मक उर्जा देता हैं, जो हमे असफल करती हैं।
आप जब चाहें, जैसा चाहे, करें। जीवन आपका अपना हैं, बर्बाद करें, या आबाद करें।
"मेरा ये आलेख वेश्विक मंच पर बहुत सराहा गया हैं, मेरे विचारों से सहमत होने के लिये आपका आभार, पर मेरा मकसद तभी पूरा हो पायेगा, जब मेरे आलेख से प्रेरणा ले कर लोग अपना जीवन सुधारे।"

rest
Hello friends
Have a good day.
These articles will take only those lectures, which are more important than their success, the need for rest for themselves.
Those who have the habit of sleeping in the morning, or who try to take time out to sleep in the daytime also, I would like to say to those people that if you leave the dreams of achieving success, and make such a mockery, Which will fill your stomach. You should not fall into the affair of marriage, children etc. Because it will be a hindrance in your comfort, you will not be able to nurture them. If you do too, then the poor woman will cry, the child will not be able to take a moment, the responsibilities will be disturbed, so do not hesitate to do this. You should soon get rid of your parents and family members too. Why can they be, when they become old, their responsibilities come upon you, and your rest will be disturbed.
My talk is looking nonsense No matter, I speak to you to do one thing, you get yourself up late, so you do not have to go anywhere, and if you have a habit of getting up early, either you will have to change your habit, Or will someone find a person who wakes up late and sleeps in the day.
Those who get up late and know themselves sleeping in the daytime, despite being hit with their hands, they could never get better results.
Our mythological texts, Vedas, scriptures all say, that the person should rise in Brahma Muhurt, science also says that the ability to work for the sleeping person until sunrise becomes almost halfway. In fact, before sunrise, If the Brahmins get up in the Muhurat, then your body accepts those energies for yourself, from which you can work all day long and enthusiasm, your day Ag remains able to solve every little problem. That is, the whole process helps you to create successful personality. But if you wake up late, your ability to work is halfway, small problems trouble you, because your brain is unable to find out their solution. Gradually you will have to be a victim of anger and irritation, people will start cutting you. Your honor will start diminishing in your home family and society.
Kher did not have to explain to you my purpose, I just wanted to tell you the factual fact, that people who are stabbing themselves in their own feet due to their own habit, seeing them, others will improve.
Our texts, our religious beliefs, our elderly elders and the words of the religion gurus and the factual refreshes of science are better than you sleep long and sleep in the day, then you are happy to use this habit.
My own personal opinion is that the rest should be according to the needs of the body, rest should not be used in our habit.
When the body is tired, give a little comfort.
The need to win is to get up in Brahma muhurta, as much as necessary time to sleep.
Our body is a part of this environment and nature; the compatibility of all these makes us virtually energized, whereas adversity to them gives us negative energy, which we fail.
Do whatever you want, whenever you want. Life is your own, waste, or populate.
"This article of mine has been highly appreciated on the Verbal forum, thank you for agreeing with my thoughts, but my purpose will be fulfilled only when people improve life by taking inspiration from my article."

Posted using Partiko Android

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.15
JST 0.028
BTC 62264.03
ETH 2431.11
USDT 1.00
SBD 2.50