सुप्रभात GOOD MORNING

in #kr6 years ago

नमस्कार बन्धुगण
कैसे हैं आप सभी,
मैं प्रभू से आप सभी के मंगल की कामना करता हुँ।

निन्दा इन्सान को विचलित कर देती हैं। हम निन्दक पर गुस्सा कर लेते हैं। अनेक बार मामला इससे भी आगे बढ जाता हैं। ज्ब्की होना इसका उल्टा चाहिये। जब भी कोई आपकी निन्दा करे, उससे आपको दो फायदे हो रहे हैं, पहला फायदा तो ये कि, आपको आत्मचिन्तन का अवसर मिलता हैं, उसने जिस बात को लेकर हमारी निन्दा की हैं, क्या वास्तव में हमारी वो आदत खराब हैं, क्या हमारी उस आदत से लोगो का अहित होता हैं या किसी को हमारी इस आदत से तकलीफ होती हैं। यदि वास्तव में हमारी वो आदत खराब हैं, तो हमें निन्दा करने वाले पर प्रसन्न होना चाहिये, कि उसने हमें हमारी खराब आदत से अवगत करवाया, और हम इस प्रकार की खराब आदत को छोड पाये।
दुसरा फायदा ये हैं, कि निन्दा करने वाला जब खुश होता हैं, तभी निन्दा करता हैं। आपने देखा होगा, कि इन्सान दुखी होकर कभी निन्दा नही करता। दुख तो वो दवाई हैं, जो बड़े बड़े तानाशाहो को सदमार्ग पर ले आता है। हमें तो ये जानकर खुश होना चाहिये कि हमें तो कुछ करना ही नही पड़ा, और एक इन्सान हमारी वजह से खुश हुआ।
कबीरदास जी नें निंदा करने वालो के लिए कहा हैं_
"निंदक नियरे राखिए,आंगन कुटि छ्वाय ।
बिन साबुन, पानी बिना, निर्मल करे सुभाय।

हम खुद को प्रसन्न करने की चाबी दूसरो के हाथ में रखते हैं। कोई आपकी तारीफ करेगा तो आप प्रसन्न हो जाओगे, कोई आपकी निन्दा करेगा तो आप अप्रसन्न हो जाओगे। आपने अच्छा किया, किसी ने उसकी तारीफ नही की, आप अप्रसन्न हो गये। किसी अनजान इन्सान नें राह चलते आपको देखकर मुहँ फेर लिया, आप अप्रसन्न। घर गये, घर के किसी सद्स्य नें ऐसी कोई बात कह दी, जो आपकी अप्रसन्नता का कारण बन गयी।
क्या इसका उलटा नही हो सकता। आप अपनी प्रसन्नता की चाबी अपने पास रखें। कोई कुछ भी कहे, आप वही करें, जो आपको ठीक लगे। जो सभी के लिए बेहतर हो। जिसको करने से किसी का अहित न होता हो। संभवतया कोशिश ये हो, कि आपके द्वारा किया जाने वाला कर्म आपकी अपनी नजर में सही हो। आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगा। किसी अन्य की नादानियों से आपकी खुशियां प्रभावित नही हो, बल्कि उसकी नादानी आपकी खुशी का कारण बने, उसकी नादानी देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान हो।

मेरे इन विचारों पर आप से आपके विचार सादर आमंत्रित हैं। यहाँ तक कि आलोचना भी।

सुप्रभात
आपका दिन शुभ और मंगलमयी हो।

Posted using Partiko Android

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.15
JST 0.029
BTC 63608.16
ETH 2621.61
USDT 1.00
SBD 2.77