Knowledge Sheet #4(WHETHER YOU WIN OR Lose)

in #knowledge6 years ago (edited)

(Knowledge Sheet in English and Hindi)
images (21).jpeg
WHETHER YOU WIN OR LOSE

After the Satsang a small group of about 150 people met with Guruji and were playing with the words and arguing with him and telling him how mean he is that he doesn't spend much time with them and yet has stolen their hearts. Guruji kept winning by twisting their arguments and people laughed like anything.

Guruji: Whether you win or lose an argument with me you are still laughing. Why?

Because there is total sense of belongingness. When there is a total sense of belongingness, real play happens. Winning or losing is irrelevant.

Normally what happens to you when you lose an argument? You are sad and upset, hurt and angry. But when you lose or win an argument with me you are still happy. How come?

  1. There is a sense of belongingness.

  2. Your love stands out and everything else becomes secondary. Like perfection, comfort,
    desires, etc. Isn't it?

  3. Your ability to put the "Being" before the happening.

  4. And your confidence in the ultimate good.
    Can't you have this same attitude with everyone?

Today is Krishna's birthday. Krishna's life was full of conflicts and yet he kept smiling and dancing. May you dance through the conflicts and contribute to this planet.

🌻Jai Guru Dev🌻

Hindi translation

साप्ताहिक ज्ञानपत्र ०६५
५ सितंबर , १९९६
आश्रम बंगलौर , भारत

चाहे तुम जीतो या हारो

सत्संग के बाद लगभग १५० व्यक्ति गुरूजी को घेर कर बैठ गए और चंचलता से उनके साथ तर्क करने लगे। कहने लगे कि वह छल करते है, उनके साथ ज्यादा समय भी नहीं बिताते , परन्तु उन्होंने सबका दिल चुरा लिया है । उनकी हर बात को घुमाकर गुरूजी तर्क में जीतते चले गए। सभी हँसते रहे और आनंद लेते रहे ।

श्री श्री: किसी भी तर्क में मुझसे जीतो या हारो , तुम हँसते ही रहते हो , क्यों ?

क्योकि तुममे पूर्णता अपनत्व का भाव है। अपनेपन के भाव में ही असली खेल होता है।उसमे हार या जीत का कोई महत्व नहीं रहता। साधारणतः जब तुम किसी बहस में हार जाते हो , तब तुम्हे क्या अनुभव होता है ? तुम दुखी और विचलित होते हो, व्यथित और क्रोधित हो जाते हो। लेकिन मेरे साथ कोई तर्क में हारो या जीतो, तुम प्रसन्न ही रहते हो। यह कैसे ?

अपनत्व की भावना के कारण
तुम्हारा प्रेम प्रमुख हो जाता है और बाकी सब (पूर्णता, आराम, इच्छाएं , वगैरह) गौण हो जाती है।

आत्मा 'घटना' से विशिष्ट हो जाती है।
परम दिव्यता में तुम्हारा पूर्ण विश्वास ।

क्या सबके साथ ऐसा व्यव्हार करना तुम्हारे लिए संभव है ?
कृष्ण का जीवन संघर्ष से भरा था फिर भी वे सदैव मुस्कुराते और नाचते रहे। तुम भी संघर्षो और द्वंदों को हँसते-नाचते-गाते हुए पार कर जाओ और इस संसार को अपना योग-दान दो।

🌻जय गुरुदेव🌻

#ArtOfLiving
#followme
#staymotivated
#stayinspired

Coin Marketplace

STEEM 0.16
TRX 0.13
JST 0.026
BTC 57960.12
ETH 2482.73
SOL 155.31
SBD 2.43