Expensive justice system

in #india7 years ago

The country has been 70 years old, but it is unfortunate that today there are thirty-five thousand laws imposed in our country, which were implemented during the British rule. The legal process is also the same, which the British ran here. In the judiciary of the British, it is natural to blame because one was the foreign enemy ruler, whose purpose was to suppress the oppressive rule of the Indian people, the other had to prove the patriots to be anti-national, and thus, to make the patriots guilty Used to experiment. Third, he was unfamiliar with this country's geographical, social and linguistic circumstances.

देश को आजाद हुए 70 वर्ष हो गये, पर दुर्भाग्य है हमारा कि आज भी हमारे देश में लगाया पैंतीस हजार वही कानून लागू हैं, जो अंग्रेजों ने अपने शासनकाल के दौरान लागू किये गये थे। कानूनी प्रक्रिया भी वही है, जो अंग्रेजों ने यहां चलायी थी। अंग्रेजों की न्यायप्रणाली में दोष होना स्वाभाविक है क्योंकि एक तो वह विदेशी शत्रु शासक थे, जिनका उद्देश्य भारतीय जनता पर दमनात्मक शासन करना था, दूसरे उन्हें देशभक्तों को देशद्रोही सिद्ध करना होता था, और इस प्रकार देशभक्तों को देशद्रोही बनाने के लिए वह भारतीयों का ही प्रयोग करते थे। तीसरे वह इस देश की भौगोलिक, सामाजिक और भाषाई परिस्थितियों में अपरिचित होते थे।

by @islamebda
nullEcRCcHwFaJwFVjv5GvlylOuhwKJhZWqv5981781.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.13
JST 0.029
BTC 66426.55
ETH 3459.91
USDT 1.00
SBD 2.62