#8.2 - A salute to all the indians on steemit ! (Original Hindi Poetry)

in #india7 years ago (edited)

Concept No. 8 - Refuse the social norms !!

चलो बहुत पढ़ ली कविताएं हमने,
आज कहानी चलो एक पढ़ते हैं,
जिसमे तुम हो, जिसमे में हूँ,
और अपने भारत के कई टुकड़ें हैं ।

आँखों पर पट्टी बाँध कर,
दिमाग पर ताला लगाने वाले,
सबसे ज़्यादा इंसान हैं भारत में,
एक दूसरे कि टांग खींचने वाले ।

पर अजब लीला देखो तुम हमारी ,
एक ही हिंदुस्तानी, पड़ जाता है सब पर भारी ।

कुछ ऐसे ही भीड़ से अलग लोगों से चलो,
आज तुमको मिलाती हूँ,
जिन्होंने रास्ते खुद बनाये अपने,
उनसे ज़रा वाकिफ तुम्हे कराती हूँ ।

नाम से ही भारी है जो सब पर,
कुछ ऐसा है अपना @firepower
Let's Talk में जो भारी मुद्दों को उठाता है,
अपने सहारे से हमको,
समाज से अलग बनने का मौका दिलाता है ।

हम वही, जो फसे हैं इस समाजी जंजाल में,
जिनकी प्रतिभा को किसी ने पूछा नहीं, हिन्दुस्तान में,
यहाँ ढूंढने आये जो थोड़ी सी प्रशंसा,
उन्हें सहारा देने के लिए, @firepower का शुक्रिया ।

बहुत मुश्किल हो जाता है जीना उस जगह,
जहाँ समाज बनाता है बच्चो को अपनी तरह,
वही पुराने रिवाज़, वही पुरानी सोच,
हमको कोई बनाने देता ही नहीं,
एक नई दुनिआ ।

पर देखो Saurav Rungta को,
कैसे उन्होंने एक नया जहाँ बसाया है,
Technology के साथ उन्होंने Philosophy को मिलाया है,
चाहे लोग मानें या न माने उनकी बातो को,
फिर भी वो लिखते गए,
दिन और रातों को ।

और कोई शक नहीं इसमें,
कि उनके काम में बहुत दम है,
वे एक मिसाल है उन नई सोच वालो के लिए,
जो कि आप और हम हैं ।

Doctor और Engineer के आलावा भी दुनिआ में पेशे होते हैं,
ये सिखाया है हमको कुछ बेहतरीन कलाकारों ने,
अपने रंग और चित्रों से जो सुन्दर सब कुछ बना रहे,
ऐसा नाम बनाया है @aishwarya, @ayushijain और @mariashabbir नामक चित्रकारों ने ।

जाने क्यों सारा समाज बच्चो को अपनी तरह बनाना चाहता है,
जाने क्यों यहाँ, अपने से अलग लोगों को, गलत ठहराया जाता है?
पर दुनिआ को अलग नज़रों से भी देख पाते हैं यहाँ कुछ लोग,
जो हैं Vaibhav Shah, @royalmacro और @pkvlogs |

जिनका Camera ही उनकी नज़रें है,
एक अलग तरीके से दुनिआ का बखान,
करती उनकी तसवीरें हैं ।

अपने समाज को चिपकाव इतना है पुराने रिवाज़ो से,
कि कुछ नया अपनाना एक ज़ुल्म इन्हे लगता है,
पर फिर भी कुछ नई Technology अपनाने वालो को देखो,
दुनिआ का इन्होने रुख कैसे बदल सा रखा है ।

Prabhat, Siddhant, @looftee, @vinnu और Sagar,
जो हम तक Cryptocurrency कि सारी जानकारी पहुंचाते हैं,
बस इन्ही के जैसे लोगो से,
समाज में बादलाव आने शुरू हो जाते हैं ।

अगर समाज कि कही हर बात सच मान ली जाती,
तो कोई चाँद सितारों तक पहुँच ही ना पाता,
ये बिन मतलब के नियमों का अगर पालन हम करते रहते,
तो @thatindianlady और Deeksha Gautam जैसी लड़किओं के हुनर का,
सबको पता कैसे लग पाता ?

लडकियां , पहनावे, पेशे और घर बसाने के अनाब शनाब भाषंड,
मार के सपके सपनों को,
ये बड़े और बुज़ुर्ग चलाते हैं अपना साशन,
पर @rahul.stan और Ashutosh ने विद्रोह कि कलम चलाना जारी रखा,
अपनी शब्दों कि ताकत से Steemit पर लेखकों का पलड़ा भारी रखा ।

और न जाने घूमने फिरने से लोगों को दिक्कत क्या है ?
बस Settle होने का ही सबको कीड़ा चढा है,
पर ये भी कसर भारतीयों ने पूरी कर दी,
@Qagiri, bikergirl और @thebatmanbiker ने,
अलग अलग शहर, गाँव और देशों कि दूरी कम कर दी ।

अजीब देश है अपना, जहाँ कमी ना रोकने वालों कि है,
ना साथ देने वालों कि,
पर हर बात में चलो हम सिर्फ सकारात्मक लोगो पर ही ध्यान देतें हैं,
@starangel और @libert के आलेखन से चलो सब ज्ञान लेते हैं ।

और entertainment, जिसका सब लुत्फ़ तो उठाना चाहते हैं,
पर काम वो सबको चरित्रहीन लगता है,
पर फिर भी सबका मनोरंजन करने क लिए,
@nandan हर film का सारांश बताता चलता है ।

सबको अपने दिलों कि बात कविता में सुना कर
जो रोमांच बनाये रखते हैं,
@jznsamuel और Rohit उन कवियों में से हैं,
जो दिल के जज़्बातों को
शब्दों के ज़रिये बयां करते हैं ।

ये तो कुछ ज़रा से नाम हैं,
जो दुनिआ के हिसाब से चले नहीं,
जाने कितने हैं और लोग अनोखे,
जो अपने समाज के दबाव से दबे नहीं,

बस इतना सा मेरा सपना है,
कि तुम औरों को भी बढ़ावा दो ,
बंद करो दबना और दबाना
और हाथ थाम के एक दूजे का,
चलो सब एक साथ चलो ।

IMG_0971.JPG
Image source
Quotation on image by- @himshweta


I am sorry to miss some people in this poetry because it was next to impossible to include everyone. Keep up the good work and keep doing what you want and love, no matter what the society think of you. Thank you everyone for acting as an inspiration for me :)




Sort:  

Tech-Trends kaha hai ? 😂😂

Jahan vo belong krta hai :p Block list me. >D

Bta to deti poem me ki vo block list me hai 😜

Nah, he doesn't deserve to be mentioned by me B)

Ye sabse bhaari mudda hh bhai, You can't ignore him.

😂😂 Court lgao abhi ke abhi ! Faisla on the spot @looftee

Vo muje ignore krdeta usdin youtube par, to me aaj use ignore na krti :p

Mzaa aa gya ladkii. 👍

Thanks 😅

mujhe bhi aa gya ab toh mzaaa........

haha kaise HOW HOW HOW?

Haha mene isko reply me ye bhejdia 😘. Islie 😛😂

This post recieved 100℅ upvote from @vinnu :) :p

😂😂😂

Waah bhai, samajhdaar hoo gya hh tuu....

Hahahahah. Meri voting power ajane de fir teko b krungi :p . Vese mene kia tha, tune dkha he nahi :(

Great lines .

Thank you :) Hope you like my mention of yours :)

Love what you have done here and thank you so much for these words! Beautiful poetry! Dil ko chu gaya! :D

Thank you firepower 😃. Though this poem is nothing in front of the support you give to us all 🙈. Thanks for your comment ☺️

Awesome, mast kavita h :)

Thanks dear 😄😄😃

Lovely poem :)

Thank you :)

Congratulations @himshweta! You have completed some achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :

Award for the number of comments

Click on any badge to view your own Board of Honor on SteemitBoard.
For more information about SteemitBoard, click here

If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

By upvoting this notification, you can help all Steemit users. Learn how here!

Thanks, did you translate to understand it 😅

Yeah ... lol i did a little

Hehe . Thank you :) that's a lot of effort you took.

Wah wah 😁

Dhanyawad 🙏🏻

Coin Marketplace

STEEM 0.28
TRX 0.13
JST 0.032
BTC 60385.11
ETH 2889.75
USDT 1.00
SBD 3.65