You are viewing a single comment's thread from:

RE: The Glory of the Past: Sustainable, Eco-friendly Rural Lifestyle. Don’t Let Bygones Be Bygones!

in #india7 years ago

हमने विकास का अर्थ बहुत ही गलत लगा लिया है। हमने विकास का जो अर्थ समझा उसके अनुसार हमने जंगल काटकर वहाँ concrete के ऊंचे भवन खड़े करना, खुली धरती को गंदा मानकर उसे सीमेंट या तारकोल से बनी सड़क से ढक देना, कहीं पर भी कच्ची जमीन न रखकर उसे पूरी तरह टाइल्स से पाट देना, फलदार पोधो के बजाय विदेशी पोधों से अपने बगीचे बना लेना और 500 मीटर दूर के जिम तक कार से जाकर वहाँ साइकल चलाने को ही विकास समझ लिया है।
लेकिन ये विकास का मोडेल हमें प्रकृति से इतना दूर कर चुका है कि इसे जाने-अनजाने हमने इस धरती से जीवन को ही मिटा देने का मोडेल बना दिया है। अभी भी समय है अगर हम नहीं चेते तो ये विकास हमें विनाश की और ले जाएगा।

Sort:  

बहुत ही सुंदर शब्दों में आपने आधुनिक विकास को परिभाषित किया है। हम विनाश की ओर अग्रसर हैं और दुर्भाग्य से इसी को विकास मान रहे हैं।

Coin Marketplace

STEEM 0.25
TRX 0.27
JST 0.041
BTC 97921.08
ETH 3601.58
SBD 1.68