इमरान खान की जीत से खुश आतंकी मसूद अजहर ने जारी किया ऑडियो

in #imrankhan7 years ago

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान 14 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इमरान खान की इस जीत से सबसे ज्यादा कोई खुश हुआ है तो वो है पाकिस्तान में छुपा जैश-ए-मोहम्मद का खूंखार आतंकी मसूद अजहर.

मसूद अजहर ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल जिहाद को बढ़ावा देना तथा के हथियार के रूप में करना चाहिए.

मसूद ने भारत पर सीधा निशाना साधते हुए कहा की कश्मीरी मुजाहिदीन अपने मोबाइल और इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने अपने मोबाइल- इंटरनेट को तलवार, बम और तीरकमान बना लिया है और भारत इनसे परेशान है.

उसने मिडिया को भी निशाना बनाते हुए कहा को मीडिया उनकी रुकावट है जिसके चलते मुसलमानो को हौसला पास्ट होता जा अहा है.

जैश के नए ऑडियो में मसूद अजहर युवाओं को जिहाद के लिए तैराकी के साथ-साथ तीरंदाजी सीखने की भी अपील कर रहा है. msd.PNG

Coin Marketplace

STEEM 0.13
TRX 0.24
JST 0.031
BTC 83500.62
ETH 1844.99
USDT 1.00
SBD 0.73