The Navbharattimes

in #hodlit7 years ago

J&K: आतंक का नया हथियार, सोशल मीडिया से हनी ट्रैप

करीब 2 हफ्ते पहले 17 नवंबर को सईद शाजिया नाम की एक महिला को बांदीपोरा से गिरफ्तार किया गया। महिला की उम्र 30-32 वर्ष है। वह सोशल मीडिया पर युवाओं को अपने जाल में फंसाती थी और मुलाकात का लालच देकर उनसे हथियारों और गोला-बारूद को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचवाती थी।



नए साल में फिर दिखेगी ट्रंप-किम की मुलाकात?

अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन जनवरी या फरवरी में एकबार फिर मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात के लिए तीन जगहों पर विचार चल रहा है।



'कैप्टन' विवाद: अब सिद्धू के बचाव में उतरीं पत्नी

'मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं।' इस बयान के बाद पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ने लगीं तो उन्होंने सफाई देने में भी देर नहीं की। हालांकि, पंजाब सरकार के एक अन्य मंत्री ने नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफे की मांग की है। इसके बाद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा, 'नवजोतजी हमेशा कहते हैं कि कैप्टन साहब उनके पिता की तरह हैं।'



Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/

Coin Marketplace

STEEM 0.13
TRX 0.33
JST 0.034
BTC 112203.77
ETH 4318.55
SBD 0.85