Better Life-- The Diary Game-- 15th Jan 2021steemCreated with Sketch.

in Best of India4 years ago

My First Board (3).jpg

sap102.png

जीवन अपार सम्भाबनाओ का सार है, ऐसा मेरे एक मित्र ने कॉलेज के आखरी दिन में बोलै थे, मुझे आज भी याद है और कॉलेज के दिनों से ही मुझे मेरे गुरु, mentor ने सिखाये थे की जीवन का नाम रास्ता है ना की मंजिल, बीच में जो कुछ भी मिलता है एक पड़ाव होता है, उस पड़ाव के बाद हमारे role बदल जाते है। जैसे की कॉलेज के बाद हम नौकरी करते है, सांसारिक जीवन में हम शादी करते है, फिर बाप बनते है, फिर एक दूसरी तरह की जिन्मेदारी होती है।

यह सिलसिला फिर चलती रहती है, और पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है, जिस दिन सायद हम आखरी सांस लते है उस दिन वो आखरी पड़ाव होती है, मैं फिरसे पड़ाव कह रहा हूँ मंजिल नहीं कह रहा हूँ, क्यों की में पुनःजन्म में विश्वास रखता हूँ।

आज फिर से मैंने सुबह 4:35 AM को उठ गया alarm tune के साथ, ठण्ड के दिनों में अलार्म की जरुरत होती है, क्यों की रजाई के अंदर हम सोये रहते है, और सुबह alarm बंद करके उठ जाना वो भी इतनी ठण्ड में, एक साहसिक काम लगता है। लेकिन हम इस habit को break करना नहीं चाहते इसीलिए सुबह अच्छे बच्चे की तरह उठ जाते है।

फिर हम kitchen जा के गुनगुना पानी पिए, और बाथरूम जा के fresh हो गए। सुबह नहीं हुयी थी, तोह हम रूम के अंदर बैठ के 15 min meditation किये, यह समय सर्वोत्तम होता है मैडिटेशन के लिए।

20210114_171844.jpg

Mesmerizing Blue Sky

https://what3words.com/greed.gain.disbelief

आज की सुबह की सबसे खास बात यह थी की एक दम नीला आसमान था, बढ़िया धुप आ रही थी, हमको नीला आसमान और धुप ठण्ड के दिनों में सबसे अच्छा लगता है।

हम २ घंटे तक पढाई किये, reading habit के साथ हम कभी compromise नहीं करते, रोज कुछ ना कुछ पढ़ना चाहिए और उससे value addition होनी चाहिए किसी ना किसी रूप में।

आज चिड़िया late आये 7:30 बजे के बाद जा के। हम दाना रख दिए थे पहले से ही, कबहुत्तर आज कल बहत आ रहे है, बाजरा उनको बहत पसंद है, हम बाजरा market से ले आये थे। हमे बहत आनंद मिलती है जब भी चिड़िया यहाँ छत पे आते है।

हम फिर छत पे 8 बजे योगाभ्यास किये और फिर पढाई continue किये 10:30 AM तक। फिर नहाने के लिए चले गए, घर में पूजा किये।

20210114_171904.jpg

Flying kites is a common practice to celebrate "Makar Sankranti" in India

आज Steem Blockchain पे दिन भर काम किये, Newcomers ' community में। कुछ tutorials भी बना रहे है। 14th को तो मकर संक्रांति था, सब लोग पतंग उड़ा रहे थे, बहत अच्छा लगा देखे के, लेकिन 15th को भी बहत सारे लोग पतंग उड़ा रहे थे, एक पतंग आ के हमारे छत पे गिरा था, किसी का सायद धागा टूट गया होगा।

आज हम उपमा बनाये थे, बहत टेस्टी बना था। आज की खान पान में यही स्पेशल था इसीलिए इसकी जिक्र कर रहे हैं।

20210112_065832.jpg

Today's special: Upma

रात को हम ANI News and Twitter भी check किये। ऐसे daily news रोज जरूर check करते है, ताकि हम update रहे दुनिया की घटना क्रम को लेके। Steem Blockchain में हम Newcomers and BOI के लिए फिर से काम किये और रात को ११ बजे शो गए।

धन्यवाद।

sap102.png

Cc:-
@steemitblog
@steemcurator01
@steemcurator02

sap102.png

Unless otherwise stated, all the images, infographics, charts, tables, etc(if any) are my original works.


The post payout is set to "Power Up 100%".

sap102.png

Sort:  

Thank you for your work on steem greeters project

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.15
JST 0.028
BTC 57225.87
ETH 2353.04
USDT 1.00
SBD 2.37