Betterlife with steem/ The diarygame / date 15-12-2021

in Best of India3 years ago

सुबह का नमस्कार दोस्तों
आज मैं सुबह पांच बजे जगा। उसके बाद मैं फ्रेश हुआ । फिर कुछ देर के बाद मैं अपने दोस्तो के साथ बाहर घूमने के लिए चला गया । उसके बाद मैं करीब वहा से 6 बजे तक अपने घर पर आया । फिर मैने चाय और टोस्ट खाया। फिर मैने कुछ देर तक आराम किया। उसके बाद स्नान करने के लिए चला गया। फिर मैं वहा से आने के बाद मैने खाना खाया । फिर कुछ देर के बाद मैं तैयार हो कर के अपने स्कूल चला गया । वहा पर हम लोगो की क्लास शुरु हो गई । उसके बाद हमारे सर ने हमको बयोमश गैस के बारे में बताया ।फिर हम लोगो ने अलग अलग घंटी में अलग अलग विषय पढ़ा। फिर हम लोगो का लंच हो गया । उसके बाद हम लोगो के स्कूल में एक कुछ देर का प्रोग्राम हुआ। उसके बाद पुरस्कार वितरण हुआ।

Screenshot_2021-12-13-12-12-55-75_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7__01.jpg
पुरस्कार वितरण करते हुए

IMG20211214100422.jpg
बयोमास का चित्र

फिर कुछ देर के बाद हम लोगो की करीब तीन बजे के आस पास छुट्टी हो गई । उसके बाद मैं अपने घर पर आ गया। उसके बाद मैने अपना हाथ पैर धोया फिर खाना खाया। उसके बाद मैं अपने दोस्तो के साथ बाहर घूमने के लिए चला गया । फिर मैने कुछ देर के बाद देखा की रास्ते में गुड़हल और गुलाब का फूल निकाला हुआ था ।

IMG20211216071916_Bokeh.jpg
गुड़हल का फूल

IMG20211216070408_Bokeh.jpg
गुलाब का फूल

IMG20211216072030_Bokeh.jpg
पपीता का फूल

IMG20211216071908_Bokeh.jpg
गुड़हल का फूल

IMG20211216071922_Bokeh.jpg
गुड़हल का फूल

उसके बाद मैं फिर अपने घर पर 6 बजे आया । फिर मैने अपने स्कूल का प्रोजेक्ट पूरा किया । उसके बाद मैं घर पर चला गया खाना खाने । उसके बाद मैं वहा से 9 बजे के आस पास आया। फिर मैने कुछ देर इधर उधर घुमा उसके बाद मैं बिस्तर पर आ के सो गया।

Thank you so much 💕I hope you enjoyed my diary. Keep loving and supporting 💞 to my diary.

Thank you so much!💞

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.12
JST 0.027
BTC 64951.20
ETH 3557.52
USDT 1.00
SBD 2.35