Betterlife with steem/ The diarygame / date 10-12-2021

in Best of India3 years ago

सुबह का नमस्कार दोस्तों

आज मैं सुबह पांच बजे जगा। उसके बाद मैने कुछ देर तक आराम किया । उसके बाद मैने अपने दोस्तो के साथ बाहर घूमने के लिए चला गया। उसके बाद मै करीब वहा से 6 बजे अपने घर पर आया। उसके बाद मैने चाय और टोस्ट खाया । उसके बाद मै स्नान करने के लिए चला गया । उसके बाद मैं तैयार हो कर के खाना खाया । उसके बाद अपने स्कूल चला गया । वहा पर आज स्काउट का कैंप लगने वाला था । और हम लोगो को चेक कर के बताना था की उन लोगो का कैसा कैंप बना है और उनके कैंप के अनुसार उनको नंबर देना था। उसके बाद हम सभी लोग फील्ड में आए । उसके बाद स्काउट का झंडा को फहराया गया। उसे बाद आगे का कार्यक्रम बढ़ाया गया ।

IMG_20181209_141605.jpg
कैंप बना कर के इंतजार करते हुए ।

IMG_20181209_140551.jpg
कैंप का निरीक्षण करते हुए।

IMG_20181209_141502.jpg
स्काउट गाइड के सम्मान में

IMG_20181209_140414.jpg
कैंप का निरीक्षण करते हुए

IMG_20181209_141258.jpg
अपने दोस्तो के साथ एंजॉय करते हुए

IMG_20181208_152754.jpg
कैंप लगे हुए मैदान में ।

मैं वहा पर दिन भर बच्चो के साथ ही रह गया । फिर शाम को पांच बजे उन लोगो की छुट्टी हुई । उसके बाद मैं अपने घर पर आया । फिर मैने अपना हाथ पैर धोया। फिर कुछ देर तक आराम किया । उसके बाद मैने अपने कुछ बगीचों में खिले फूलो की फोटो क्लिक किया।

IMG20211202093755_Bokeh.jpg
घास का पौधा

IMG20211202093741_Bokeh.jpg
कढ़ी पत्ता ।

IMG20211202073524_Bokeh.jpg
एलुवेरा का पौधा

IMG20211202073508_Bokeh.jpg
साप की जड़ी

IMG20211202093747_Bokeh.jpg

IMG20211202093701_Bokeh.jpg
एलुवेरा का पौधा

वहा से आने के बाद मैं इतना थक गया था । मुझे कुछ करने का मन ही नही कर रहा था। उसके बाद मैने कुछ देर तक फोन से गाना सुना । उसके बाद मैं शाम को घर चला गया खाना खाने के लिए । मैं वहा से 9 बजे अपने कमरे में आया। तब तक मेरे दोस्त का फोन आ गया। उसके बाद मैने कुछ देर तक उससे बाते की उसके बाद मैं सोने चला गया।

Thank you so much 💕I hope you enjoyed my diary. Keep loving and supporting 💞 to my diary.

Thank you so much!💞

Sort:  

Appka dwara keechagaye, sabi paude acha dikta hai

Thank you very much

आपने आज बहुत एन्जॉय किया होगा। आपने बहुत अच्छे अच्छे पिक्चर्स शेयर किए है। बहुत सुंदर डायरी।

Thank you very much

आपका पोस्ट ग्रीनरी से भरा हुआ है..आपने अवश्य एन्जॉय किया होगा @anilgzp

#affable

Thank you very much

I like the diary post as it has plenty of good images and the overall days progress. Keep it up in posting the diary.

#affable #india

Thank you very much

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.12
JST 0.027
BTC 65022.21
ETH 3560.14
USDT 1.00
SBD 2.37