Better life | The diary game | In the market to buy clothes | 11 January 2022

in Best of India2 years ago

प्यारे दोस्तों भाईओ और बहनो आप सभी लोग कैसे हे। आप सभी का हमारे दिन की डायरी पढ़ने के लिए स्वागत हे।

प्यारे दोस्तों आप सभी लोग ठीक होंगे और हम यही चाहते हे। क्यों की आज कल कोविद 19 के कॅश भी ज्यादातर बढ़ते जा रहे हे। इस लिए हमें अपने स्वस्थ्य का भी ज्यादातर खयाल रखना चाहिए तो चलिए हम अपने दिन के बारे में कुछ बताना चाहता हु।

दोस्तों आज में सुबह 6 बजे उठा और पानी गरम करने के लिए गैस पर रखा और टूथ ब्रश किया वहा तक पानी गरम हो चूका था। और बाद में मेने अपना टॉवल और कपडे ले कर नहाने के लिए गया नहाने के बाद वुजू किया और बाद में नमाज पढ़ी और बाद में घर से बहार निकला तो बहुत ही ठंड भी लग रही थी। तो मेने गरम टोपी, स्वेटर और बूट पहन कर में चलने के लिए निकल गया 5 किमी जितना चला और कुछ कसरते भी की और अपनी बॉडी को गरम की क्यों की ठंड के मौसम में हमारे सरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करना जरुरी हे। उसके बाद में ठीक 2 घण्टे के बाद घर पर लोटा और हाथ मुँह धो कर फ्रेश हो कर पानी पिया और चाय भी गरम ही बानी हुवी थी तो मेने गरमा गरम चाय और नास्ता करने के लिए चला गया।

image.png
सुबह की चाय

दोस्तों उसके बाद मेने अपना बेग लिया और दूकान की तरफ चला गया। फिर वहा पहुछ कर साफ़ सफाई कर के अगर बत्ती करने के बाद दूकान का काम निपटाया काम करते करते दुपहर 12 बजे और अम्मी का कॉल आया की बाजार जाना हे। कपडे की खरीदी करने के लिए तो में गाडी ले कर घर पर गया और अम्मी को ले जार बाजार गया और कुछ कपडे देने के लिए लेने थे। तो हमने बाजार से कपड़ो की खरीदी की बाजार का काम सभी निपटाया और कुछ फोटो भी मेने लिए जो आप देख सकते हे।

image.png
कपडे की तस्वीर

दोस्तों यह 4 पीस ड्रेस जो मेने एडिट किया क्यों की एक तस्वीर में हम देख सके इस लिए उसके बाद घर पर आये मेने दस्तरखान तैयार किया पानी लाया और अम्मी ने खाना निकाल कर दीया और खान खाया और बाद ही में दूकान जाने के लिए रवाना हुवा और वापिस दूकान पर गया और अपने काम में लग गया और सामको वापिस 7:30 बजे घर पर लोटा घर आनेके बाद हाथ मुँह धो कर पानी पि कर बैठा और खाना भी तैयार हो चूका था। मुझे भूख भी बहुत जयादा लगी हुवी थी। तो खाने के लिए बैठ गया।

image.png

image.png

image.png
साम की तस्वीर:- KBD प्रो कबड्डी लीग

दोस्तों खाना खाते वक्त में प्रो कबड्डी लीग देख रहा था। जिस में U MUMBAA vs PATNA PIRATES का मैच चल रहा था। और यह मुझे बहुत पसंद हे। तो यह देख रहा था खाना खाने के बाद में बैठा था तब तस्वीर भी अपने मोबाइल में ली जो आप के सामने पेस की और यह मैच PATNA PIRATES ने जित हासिल की थी।

प्यारे दोस्तों आप सभी को इस डायरी को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Sort:  

Your morning breakfast looking delicious @ajijrathod.
Nice diary.
Keep posting...

#affable

Nice post from your side

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.12
JST 0.028
BTC 64255.05
ETH 3499.98
USDT 1.00
SBD 2.50