My Town 10pics || Mathura Nagar|| Shree Krishna Janm bhoomisteemCreated with Sketch.

in Hindwhale Communitylast year

Screenshot_2023-04-10-11-09-18-18_c0d35d5c8ea536686f7fb1c9f2f8f274.jpg

नमस्कार मित्रों कैसे हैं आप सब मीत करता हूं आप सभी खुश होंगे और स्टीमेट पर लगातार अपने नए नए पोस्ट साझा कर रहे होंगे।

आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को अपने मथुरा नगर की 10 तस्वीरे सांझा करंगुगा।

~: Pic 1:~

IMG-20230408-WA0011.jpg


मथुरा श्री कृष्ण नगरी है जहां भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था तो यह नगर बेहद ही खास है हम सभी के बीच आज संसार में श्री कृष्ण के भक्त हर जगह है।
यह तस्वीर मेर पहले दिन की है दिन का 4:00 समय है और हम प्रातः काल स्नान करके श्री कृष्ण जन्मभूमि देखने निकले हैं और उनसे जुड़ी हर एक तमाम चीजों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। जय खूबसूरत सी तस्वीर जोकि सूर्य किरण के उद्गम के साथ हो रही है।


~: Pic 2 :~


IMG-20230408-WA0017.jpg


जय श्री बांके बिहारी मंदिर का तस्वीर है जहां आपको एक ही रात की कैसे भक्त गणों की भारी भरकम भीड़ उमड़ पड़ी है केवल एक दर्शन के लिए। यहां हर साल इसी तरह लाखों की तादाद में लोग दर्शन करने आते हैं और अपने कष्टों का निवारण करने आते हैं यह मंदिर दोपहर 12:00 से 5:00 के बीच बंद रहता है तो अगर आप यहां कभी दर्शन करने आए तो समय का विशेष ध्यान दें।


~: Pic 3 :~


IMG-20230408-WA0012.jpg


जिस प्रकार यह मंदिर दिन में कितनी हलचल प्रदान करता है उसी प्रकार रात्रि में 8:00 बजे के बाद उतना ही शांत शीतल और शुभम हो जाता है वहां का इर्द-गिर्द वातावरण बेहद शांत और सुशील रहता है । मंदिर की आर्किटेक्चर देखने में बेहद ही खूबसूरत सी लगती है।


~: Pic 4 :~


IMG-20230408-WA0019.jpg


मथुरा नगर की यही तो खास बात है वहां की हर एक मंदिर है रात में ऐसी जगमग जगमग रहती हैं कि आपका मन आनंद मोहित हो जाएगा और आप श्री कृष्ण के भक्ति में लीन हो जाएंगे। इसीलिए या नगर बेहद ही खास है पौराणिक तौर पर भी और सांस्कृतिक तौर पर भी। आप देख सकते हैं कि रंग बिरंगी इन लाइटों से यह मंदिर कितना खूबसूरत दिख रहा है।


~: Pic 5 :~


IMG-20230408-WA0022.jpg


मंदिर के दर्शन करने के लिए मेरी मां बाबूजी और मामा जी की तस्वीरें श्री कृष्ण भगवान के दर्शन की बाद की तस्वीर है।
आप देख सकते हैं कि किस प्रकार तस्वीर के पीछे भक्तों की भीड़ है। यहां अगर आप घूमने के दृष्टि से आए है तो मैं विश्वास से कहता हूं की श्री कृष्ण की महिमा से आप मोहित हो जायेंगे।


~: Pic 6 :~


IMG-20230408-WA0026.jpg


मथुरा में मंदिरों की आर्किटेक्चर नागर शैली पर आधारित है। आप देख सकते हैं इस घुमावदार सीडीओ पर लोग किस तरह एकमात्र दर्शन के लिए एकत्रित है। इन खास पलों को मैंने अपने कैमरे में कैद किया है।


~: Pic 7 :~


IMG-20230408-WA0025.jpg


आप मथुरा आए और वहां के जाए को से वाकिफ ना हो तो यह तो गलत बात है वहां के भोज्य पदार्थ काफी ही स्वादिष्ट होते हैं तो हमने भी मंदिर के समीप लगे एक स्टॉल पर जाकर लस्सी का सेवन किया जो कि वाकई में बहुत ही स्वादिष्ट और मिठास से भरा हुआ था।


~: Pic 8 :~


IMG-20230408-WA0033.jpg


मथुरा दर्शन के दौरान मैं एक मंदिर में पहुंचा जहां मैंने देखा कि हमारे प्रधानमंत्री द्वारा ली गई गदा जो को एक अस्त्र है।उसको एक सीसे के केबिन में रखा गया है।मैने उनकी तस्वीर भी अपने कैमरे में कैद कर ली।


~: Pic 9 :~


IMG-20230409-WA0007.jpg


इन सब के बाद अब आ जाते हैं अपने साथ अजूबा में से एक ताजमहल घूमने आगरा जोकि मथुरा से महज 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ताजमहल के बारे में आप लोग भली-भांति जानते होंगे कि यह सात अजूबों में से एक है जिसे शाहजहां द्वारा मुमताज महल की याद में बनाया गया था। जो यमुना नदी के तट पर स्थित है और यह अपने बेहद शानदार संगमरमर और आर्किटेक्चर के कारण प्रचलित है पूरे विश्व भर में।


तो यह थी मेरी मथुरा और आगरा शहर की छोटी सी फोटो डायरी उम्मीद करता हूं कि मेरी यह ली गई तस्वीरें आपको पसंद आई होगी। तो कमेंट में जय श्री कृष्णा लिखना ना भूलिए मिलते हैं मेरी अगली डायरी में तब तक के लिए जय श्री कृष्णा!

Sort:  
Loading...

TEAM 5 CURATORS

This post has been upvoted through steemcurator08. We support quality posts anywhere and with any tags. Curated by: @bambuka

Coin Marketplace

STEEM 0.20
TRX 0.13
JST 0.030
BTC 66620.20
ETH 3494.63
USDT 1.00
SBD 2.72