City of Sikhism Amritsar || Golden TemplesteemCreated with Sketch.

in Hindwhale Communitylast year

नमस्कार दोस्तों तो शुरु करते हैं आज का ब्लॉग जो कि भारत की खूबसूरत सिटी पर आधारित हैं।

City of Sikhism - Amritsar

IMG_20230701_111902.jpg

वैसे तो आप सभी इस तस्वीर से वाकिफ होंगे लेकिन मेरे ऐसे कई दोस्त हैं जो इस प्लेटफार्म पर दूसरे देश से भी हैं तो मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि यह तस्वीर स्वर्ण मंदिर की है जिसे गोल्डन टेंपल के नाम से जाना जाता है और यह पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है। यह सिखों का प्रमुख स्थल है जो पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित है।

गुरु रामदास जो कि सिखों के चौथे गुरु थे उन्होंने अमृतसर शहर की स्थापना की थी और तब से लेकर अब तक धीरे-धीरे अमृतसर शहर धीरे-धीरे अपने सांस्कृतिक कल्चर और वेशभूषा से उभरते आया है।

IMG-20230629-WA0024.jpg

अमृतसर शहर से हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां एक और प्रमुख स्थल है जिसे बाघा बॉर्डर के नाम से जाना जाता है।

यह तो थी थोड़ी सी जानकारी थी जिसे मैंने आप सभी से साझा किया अधिक जानकारी के लिए आप गूगल की सहायता ले सकते है।


IMG-20230629-WA0018.jpg

वैसे तो मैं इस जगह पर पहले भी आ चुका हूं लेकिन आज से मैं लगभग 10 साल पहले इस स्थल पर आया था और स्वर्ण मंदिर देखा था लेकिन उसे समय से लेकर आज के समय में इस मंदिर का रूपरेखा एकदम से बदल गया है या पहले से और भी सुंदर हो गया है । यह समय समय पर सरकार द्वारा क्राउड फंडिंग की मदद से इससे दिन पर दिन ओर बेहतर बनाया जा रहा है।

IMG-20230629-WA0020.jpgIMG-20230629-WA0025.jpg

शाम के समय में गोल्डन टेंपल की आसपास का नजारा बेहद ही लुभावनी होती है क्योंकि यह मंदिर और गुरुद्वारा जिसे कह सकते हैं हम चारों तरफ से तालाब से घिरा हुआ है और उसे तालाब में बेहद ही खूबसूरत मछलियां रहती है जिन्हें कोई निकाल नहीं सकता। और उसे मंदिर की बीचो-बीच हम सभी का खास स्वर्ण मंदिर जो की सोने के चादर से बना हुआ इस्थित है।


आज अचानक आप सभी से मैं इस खूबसूरत सिटी के बारे में क्यों जिक्र कर रहा हूं इसकी एक खास वजह यह है कि मेरे अनुज भाई सुधीर सोनी जिनका आया हूं आईआईएम अमृतसर में चयन हुआ है और वह अगले २ साल के किए अमृतसर में ही अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी करेंगे।

इसी के साथ इस ब्लॉग को यहीं विराम देता हूं मिलते है अगले ब्लॉक में तब तक के लिए आप सभी को नमस्कार।

Sort:  
 last year 

Beautiful golden temple. It is very traditional and proud of golden temple in India. You share Lovely photography with lovely moments. Thanks for sharing

 last year 

Thanks brother for your kind feedback

So beautiful this Golden temple, I never seen something like that.
I like your post 🤗

 last year 

Thanks Dear 🙂

 last year 

It is very beautiful. Thanks for sharing @deepak94

 last year 
The beautiful city of Amritsar, 🏰
The Golden 🏰 Temple is indeed a remarkable place and holds great significance for Sikhs.
It's wonderful 😊 to hear about the improvements and its serene surroundings 🌳.
🎉Congratulations to your brother on his selection in IIM Amritsar! 🎉

अमृतसर का स्वर्ण मंदिर बहुत ही खूबसूरत है। आपने अपनी डायरी में स्वर्ण मंदिर का जिक्र करके यादें ताजा कर दी। गोल्डन टेंपल बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है , जिसको देखने और अरदास लगाने लोग दूर-दूर से आते हैं

 last year 

धन्यवाद कंसल भाई आपके इतने अच्छे फीडबैक के लिए।

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.14
JST 0.028
BTC 58471.44
ETH 2587.53
USDT 1.00
SBD 2.44