यह दोस्ती हम कभी नही भूलेंगे | दोस्ती की मीठी यादें

in Hindwhale Community2 years ago
Hello Hind Whale Community

नमस्ते ,मेरे प्रिय दोस्तों ! मैं @aviral123 भारत से। आप l करती हूं कि आप सब बढ़िया होंगे ।आज मैं दोस्त कैसे होने चाहिये । इस विषय पर आप सबके सामने अपने विचार व्यक्त कर रही हूं।


Screenshot_2023-03-15-08-49-30-00.jpg

Photo captured by @aviral123

दोस्तों ,सभी को जीवन में एक सच्चे दोस्त की जरूरत होती है लेकिन सभी को एक सच्चा और अच्छा दोस्त मिले ऐसा होता नहीं है । क्योंकि दोस्त तो बहुत बन जाते हैं पर अच्छा दोस्त जल्दी कोई नहीं बन पाता । हर किसी पर विश्वास करना भी नामुमकिन होता है।

कभी-कभी किसी के ऐसे दोस्त बन जाते हैं जो उनका कभी भला नहीं होने देते। हमेशा उनके लिए परेशानी खड़ी करते रहते हैं। इसीलिए दोस्ती बहुत सोच समझकर करनी चाहिए और यदि आपको सच्चा दोस्त मिल जाए तो वह दोस्ती जरूर निभानी चाहिए ।और सच्चे दिल से निभानी चाहिए। जिसमें कोई कपट, छल ना हो। जिससे आप अपने मन की सभी बातें , परेशानियां बांट सके।

IMG_20230315_092840.jpg

Photo captured by @aviral123

अभी 20 दिन पहले मैं दिल्ली में अपनी ममेरी ननद की शादी में गई थी । वहां पर बहुत से रिश्तेदार आए हुए थे । कुछ रिश्तेदार ऐसे भी थे जिनसे मैं कभी मिली नहीं थी और उनसे हमारा कोई रिश्ता भी नहीं था । उनमें एक रिश्तेदार थे जो कि नैनीताल से आए थे वह मेरी ममेरी सास के मायके वाले थे ।उन लोगों से मैं पहली बार ही मिली थी ।हम लोग एक ही दिन में इतने अच्छे दोस्त बन गए कि शादी के 2 दिन हम दोनों ने मिलकर खूब मजे किए । एक दूसरे को फोन नंबर का आदान प्रदान किया। साथ में खाना-पीना, नाचना -गाना फोटो खींचना बहुत मजा आया उनसे मिलकर । हम दोनों के ही पति हँस रहे थे कि 2 दिन में तुम लोग पक्की सहेली बन गई।

जब शादी हो गई और हम लोगों को वापस आने का समय हो गया तो हम दोनों ही भावुक हो गए ।गले मिलकर एक दूसरे से विदाई ली और भविष्य में कभी फिर से मिलने की आशा जताई ।इसी उम्मीद के साथ हम लोग वापस आए आ गए।

pexels-pixabay-371285.jpgPexels

आज भी वह खूबसूरत पल सोचते ही हंसी आ जाती है । वह पल हमेशा यादगार रहेंगे । मैं फिर से उनसे दोबारा मिलना चाहूंगी। चूंकि हम लोग एक शहर में नहीं रहते हैं तो पता नहीं कभी हम मिल पाएंगे कि नहीं । फिलहाल फोन पर बातें हो जाती हैं।
यह खूबसूरत यादें हमेशा बनी रहेगी । सबको जीवन में ऐसे ही दोस्त मिले ।इन्हीं शुभकामनाओं के साथ

नमस्कार

धन्यवाद

Sort:  
 2 years ago 

प्रिय @aviral123

*Hind Whale Community के साथ मित्रता पर अपने विचार साझा करने के लिए धन्यवाद।

*आपका संदेश बहुत सार्थक है, खासकर आज की दुनिया में जहां सच्चे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं।

*ऐसे दोस्त होना ज़रूरी है जिन पर हम भरोसा कर सकें और जिनके साथ हम अपने जीवन को साझा कर सकें, और उन रिश्तों को ईमानदारी के साथ बनाए रखें।

 2 years ago 

ठीक कहा, दोस्ती चीज़ ही ऐसी है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है और आप इसे दूर रह कर भी महसूस का सकते हैं. मुझे उम्मीद है की आप दुबारा मिलेंगे और अपनी दोस्ती की यादें ताज़ा रखेंगी.

 2 years ago 

Friend ship is beautiful relationship in this world but worst part is it is hard to get good friends . I read your article and don't know why I was enjoying reading your friendship story . You just met with her in wedding and became good friends. And you became emotional in separation.

This is true flavour of friendship. I wish I could get a friend like you have. Wish you all best and post your diary game regularly.

You are new so when you will enter in club5050 so always take a part in running contest.

I wish you for your success.

Thanks

@yourloveguru

 2 years ago 
  • आपकी बहुमूल्य पोस्ट हमारे साथ साझा करने के लिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद। आपने दोस्त के बारे में बहोत अच्छी बात की है। दोस्त हमें कही भी मिल जाते है। और वह हमारे इतने करीबी दोस्त बन जाते है। की उनके साथ हमारा एक प्यारा सा दोस्ती का रिश्ता बन जाता है। वह पल हमारे लिए यादगार पल बन जाते है। हम जब भी वह खूबसूरत पल को याद करते है। तो हमारे चेहरे पर ख़ुशी दिखाई देती है। दोस्त हमारे जीवन में बहोत खास होते है। उनके साथ बिताया हुवा हर एक पल हमारे लिए खास होता है। ऐसे ही पोस्ट लिखते रहे और आगे बढ़ते रहे।

THANK YOU


Olive Earthy Leaf Natural Modern Email Signature (1).jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.19
TRX 0.15
JST 0.029
BTC 64349.20
ETH 2673.53
USDT 1.00
SBD 2.83