Achievement 2 @avinashgoyal Task : Basic Security on Steem

in Newcomers' Community11 months ago
नमस्कार दोस्तों


मै अविनाश गोयल Achievement 2 Task मे हिस्सा लेने जा रहा हूँ, steemit मंच पर अपने account की सुरक्षा के बारे में जानकारी रखना अति आवश्यक है। और विभिन्न keys का उपयोग समझना भी बहुत जरूरी है।

Have you retrieve all your keys on steemit?

हाँ, जब मैने अपना Steemit account बनाया था तब मैने एक pdf download किया था जिस मे मुझे steemit पर उपयोग होने वाली सभी keys प्राप्त हो गई थी।

Do you know each of these key functions and restrictions?

हाँ, मुझे Steemit पर उपयोग होने वाली सभी keys के उपयोग की संपूर्ण जानकारी है।
Steemit पर कुल 5 तरहा की keys हैं।

  • Posting key
    Posting key का उपयोग steemit पर आम तोर से रोज काम करने और post करने comment करने upvote करने जैसे कामों के लिए किया जाता हैं।
  • Active key
    Active key का उपयोग steemit पर जरूरी कार्यों जैसे funds को किसी अन्य खाते मे भेजना, Power up करना, Power down करना, witness को vote करना, जैसे कार्यों मे किया जाता है।
  • Owner key
    Owner key सबसे शक्तिशाली key है क्यों की इस के द्वारा हम किसी भी Key को बदल सकते हैं। इसलिए owner key को हमें लिख कर किसी सुरक्षीत स्थान पर रख देना चाहिए। इसका उपयोग account recovery मे किया जाता है।
  • Memo key
    Memo key का उपयोग धनराशि का ट्रांसफर करते समय encrypt और decrypt करने मे किया जाता है।
  • Tron key
    Tron key का प्रयोग Tron को ट्रांसफर करने हेतु होता है।

How do you plan to keep your master password?

  • मैने master password को एक पेपर पर लिख कर उसे अपने लॉकर मे रख दिया है।
  • प्राप्त हुई pdf का printout निकाल कर उसे भी अपने लॉकर मे रख दिया है।
  • मैने अपने laptop पर और अपने mobile मे अपने master password को सुरक्षित file मे lock लगा कर save कर लिया है।

Do you know how to transfer your steem token to another steem user account?

हाँ, Active key से login कर के wallet मे जाना है। फिर steem के सामने बने 3 बिंदुओं पर click करते ही हमे transfer का विकल्प दिखेगा उस पर click करने पर हमारे सामने transfer page खुल जायेगा जिसमे हमे उस account जिस पर हमे steem transfer करना है उस का username दर्ज करना है और फिर जितना steem transfer करना है वो दर्ज करना है फिर memo दर्ज करना है जिसके पश्चात confirmation करने पर steem transfer हो जायेगा।

Do you know how to power up your STEEM?

हाँ, power up करने हेतु हमे active key से login करने के पश्चात wallet मे जाना है, फिर steem के सामने 3 dot पर click करना है। उसके बाद power up पर click करना है। फिर हमे जितने steem powerup करने हैं उतने दर्ज करना है। फिर powerup confirmation करने के बाद हमारे steem steem power मे बदल जायेंगे।


Invites

मै @kashishchidar, @samyank, @vikashpawar, , @muskanlodhi, @juhiyadav, @sanjanashukla, @sapnasen, @varshav, को Achievement 2 Task में आमंत्रित करना चाहूँगा।


About Me

नमस्कार दोस्तों, मे अविनाश गोयाल हूँ।
चल पढा हूँ अपनी एक नई राह बनाने को,,,,
ईट नहीं, गारा नहीं अपना आशियाँ बनाने को,,,,
छेनी, फावड़ा भी भूल गया बस हाथ हिं मेरे साथ है,,,,
है आप सभी का साथ तो डरने की क्या बात है,,,,

|Twitter |Instagram |Threads

Image Sources:

Posted using SteemPro Mobile

Sort:  
 11 months ago 

आपने जो जानकारी इस लेख में दी उससे हमे बहुत कुछ जानने को मिला और मुझे सारी key के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई।

Posted using SteemPro Mobile

 10 months ago 

You're verified but currently on power down. This is not good as a new person on the platform.

 10 months ago 

Ok, ma'am,
I have cancelled power downing.

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.13
JST 0.030
BTC 56355.98
ETH 2973.83
USDT 1.00
SBD 2.14